मनोज पांडे/कौशाम्बी
UP Police Arrested Murder of Rape Victim After Encounter : योगी आदित्यनाथ के राज में उत्तर प्रदेश की पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। बुधवार को कौशाम्बी से एक मुठभेड़ की घटना सामने आई है। मामला एक रेप पीड़िता की हत्या से जुड़ा हुआ है, जिसके आरोपी को पुलिस ने घायल हालत में गिरफ्तार किया है। इसी के साथ उसका एक साथी और भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। खास बात यह है कि यूपी में अपराधियों, खासकर बहन-बेटियों की आबरू से खिलवाड़ करने वालों का एनकाउंटर पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी पुलिस ऐसे कई मामलों में आरोपियों को गोली मार चुकी है।
बुधवार को कौशाम्बी जिले के कछार में रेप पीड़िता की निर्मम हत्या के आरोपियों से एसओजी और पुलिस टीम की मुडभेड़ हो गई। इस बारे में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि महेवाघाट थाना क्षेत्र के रामनगर की तराई में मुल्जिमों के छुपे होने की सूचना पर एसओजी व पुलिस टीम ने घेराबंदी की थी। खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी गोलीबारी में एक आरोपी को तीन गोली लगी है, जबकि उसके साथी को पुलिस ने सही-सलामत गिरफ्तार कर लिया है। घायल को उपचार के लिए पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। उधर, मुडभेड़ की सूचना पर अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे।
यह भी पढ़ें: PM मोदी और CM योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार; बोला-दाऊद ने कहा था
बता दें कि महेवाघाट थाना क्षेत्र के ढेरहा गांव में कुछ दिन पहले रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई थी, जिसमें मां की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर व आईजी रेंज चन्द्र प्रकाश ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। साथ ही एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे, जिस पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी और पुलिस की टीमें लगा रखी थी। बुधवार को इन टीमों की मुख्य आरोपी अशोक के साथ मुडभेड़ हो गई। अशोक के पैर में गोली लगी है, जबकि उसका साथी गुलाब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से आला कत्ल कुल्हाड़ी सहित दो तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है।
यह भी पढ़ें: यूपी में हलाल बैन होते ही योगी सरकार एक्शन में, गोरखपुर के मॉल्स पर छापा, नहीं बिकने देंगे हलाल सर्टिफाइड फूड आइटम्स