---विज्ञापन---

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला; पहली से 8वीं तक का कोई छात्र नहीं होगा फेल

UP News: उत्तर प्रदेश (UP news) के सरकारी स्कूल में अब कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से हाल ही में जारी आदेश के अनुसार अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में किसी भी छात्र की प्रोन्नति नहीं […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 31, 2023 12:20
Share :
UP News, Uttar Pradesh govt, Basic Education Council, Education News, Uttar Pradesh
प्रतीकात्मक तस्वीर।

UP News: उत्तर प्रदेश (UP news) के सरकारी स्कूल में अब कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से हाल ही में जारी आदेश के अनुसार अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में किसी भी छात्र की प्रोन्नति नहीं रोकी जायेगी।

पिछले साल के आधार पर तैयार होगा रिपोर्ट कार्ड

जानकारी के मुताबिक कक्षा 1 से 8 के छात्रों का रिजल्ट भी जारी किया जाना है। बताया गया है कि छात्र और उनके अभिभावक संबंधित स्कूलों से अपना रिपोर्ट कार्ड ले सकते हैं। शासकीय आदेशों के अनुसार छात्रों को पूर्ण अंक दिए जायेंगे। साथ ही कहा गया है कि छात्रों को उनके पिछले वर्ष के परिणामों के आधार पर अंक दिए जाएंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने आदेश किया जारी

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 1 से 8वीं तक के किसी भी छात्र का प्रमोशन नहीं रोका जाएगा। यह आदेश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के तहत आने वाले सभी परिषदीय विद्यालयों और मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू है।

---विज्ञापन---

शिक्षा का अधिकारी के तहत लिया फैसला

शासन की ओर से बताया गया है कि छात्रों को प्रोन्नत करने का निर्णय शिक्षा का अधिकार, आरटीई अधिनियम के अनुसार लिया जाता है। इसमें कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का प्रावधान है और उन्हें किसी भी परिस्थिति में अनुत्तीर्ण नहीं किया जा सकता है।

और पढ़िए – Bihar CET BEd 2023 Admit Card: जल्द जारी होगा प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड, इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड

आज जारी होगा रिजल्ट

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि वार्षिक परिणाम जारी किया जाएगा। लाखों छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा। वार्षिक परिणाम घोषित होने के दिन विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक भी आयोजित की जायेगी।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Mar 31, 2023 11:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें