UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के रामपुर (Rampur) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के घर के बाहर किसी अज्ञात शख्स ने एक पैकेट फेंक दिया। मामले की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पैकेट का कब्जे में लिया है। पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद उस अज्ञात शख्स की तलाश में जुट गई है।
देर शाम की है घटना, सीसीटीवी में कैद
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर रिपोर्ट के मुताबिक घटना गुरुवार देर शाम करीब 6.17 बजे की है। इतना ही नहीं इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा मामला कैद हुआ है। फुटेज के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति आजम खान के घर के बाहर पैकेट फेंकते देखा गया। रामपुर पुलिस की ओर से बताया गया है कि पैकेट में कुछ कपड़े और टोपी थी।
रामपुर में सपा नेता आजम खान के घर किसी ने एक पैकेट फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट रही है। pic.twitter.com/NKGy6XRGEc
— Pranjal (@Pranjaltweets_) March 31, 2023
---विज्ञापन---
पैकेट में कुछ कपड़े और एक टोपी निकली
रामपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि हमें देर रात सूचना मिली कि आजम खान के घर पर एक पैकेट फेंका गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो देखा उसमें कुछ कपड़े थे। अधिकारी ने बताया कि हमने पैकेट को कब्जे में ले लिया है। पैकेट की जांट की जा रही है।
सिक्योरिटी में तैनात पुलिस पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो में एक शख्स नजर आ रहा है, हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। वीडियो में दिख रहा है कि एक अज्ञात शख्स सड़क पार करते हुए पैकेट को फेंकता है और आगे बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ड्यूटी पर तैनात पुलिस गार्ड के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एएसपी ने एएनआई को बताया कि हम जांच करेंगे, यह आदमी कौन है और उसने पैकेट क्यों फेंका? घर पर पुलिस का पहरा था। अगर पुलिस ने लापरवाही की तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को दोषी ठहराए जाने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया है।