Shamli Ring Road: उत्तर प्रदेश में यातायात को सुगम बनाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। प्रदेश में आने जाने के लिए अच्छी सड़कों और एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। जिससे राज्य के विकास में भी तेजी आए, पर्यटन को बढ़ावा मिले और रोजगार के अवसर पैदा हों। फिलहाल प्रदेश में कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है, जिसमें से एक शामली रिंग रोड का निर्माण भी है। इस परियोजना को 2022 में शुरू किया गया था, जिसका काम अब लगभग पूरा होने वाला है। संभावना जताई जा रही है कि अगले महीने से इस रोड को खोल दिया जाएगा। जानिए इसके खुलने से किन राज्यों का सफर आसान हो जाएगा?
मार्च में होगा काम पूरा
पानीपत-खटीमा और मेरठ-करनाल को जोड़ने वाले कंडेला-टपराना बाईपास का काम 2022 में शुरू किया गया था। जिसका फरवरी 2025 तक 92 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाकी का 8 फीसदी काम 17 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। यानी आने वाले महीने में यह रोड गाड़ियों के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा, जिसके खुलने से शहर में जाम लगना बंद हो जाएगा, क्योंकि इसके बाद भारी गाड़ियां शहर के अंदर नहीं, बल्कि बाहर से ही निकल जाया करेंगी।
ये भी पढ़ें: Digha-Koilwar Expressway से यूपी-बिहार को मिलेगी रफ्तार! जानिए किन जिलों से होकर गुजरेगा?
किन राज्यों का सफर आसान?
अभी टपराना गोलचक्कर के पास करीब 200 मीटर का काम बाकी है। इसके अलावा, कंडेला में सर्विस लेन और कसरेवा खुर्द में भी कुछ काम बचा है। हालांकि सभी जगह पर फिलहाल काम अंतिम चरण में है। अगर समय से काम पूरा हुआ तो, 17 मार्च 2025 से इस रोड को खोल दिया जाएगा। जिसके खुलने के बाद गाड़ियों को शामली शहर के अंदर नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तराखंड तक जाने वाली गाड़ियां बाहर से इन राज्यों के लिए निकल जाएंगी।
क्या रहेगा रूट?
दिल्ली, यूपी और हरियाणा के वाहनों को अलग-अलग रूट से निकाला जाएगा। जिसमें कुरुक्षेत्र-करनाल से आने वाली गाड़ियां टपराना से साईधाम, शामली तहसील से होते हुए मुजफ्फरनगर, बिजनौर हरिद्वार, त्रषिकेश से सहारनपुर तक जाएंगी। वहीं, करनाल से मेरठ जाने वाली गाड़ियां शामली तहसील और सिंभालका से होते हुए गुजरेंगी। इसके अलावा, पानीपत से मेरठ जाने वाली गाड़ियां कैराना होते हुए कंडेला से बलवा बाईपास से सीधा सिभांलका से निकलेंगी। बलवा बाईपास से बड़ौत, बागपत, दिल्ली और हिसार और रोहतक जाने वाली गाड़ियां शामली से बलवा होकर पानीपत खटीमा के रास्ते जा सकती हैं। वहीं, शामली शहर के अंदर केवल शहर के लोगों की ही गाड़ियां जाएंगी।
ये भी पढ़ें: Upcoming Expressway in UP: नए एक्सप्रेसवे से उत्तरप्रदेश के किन 45 गांव को फायदा? देखें पूरी लिस्ट