---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP News: अलीगढ़ में बारिश के दौरान गिरी मकान की छत; मलबे में दबकर बच्चे की मौत, पांच घायल

UP News: अलीगढ़ से अनिल चौधरी की रिपोर्टः उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि अब घातक होती जा रही है। बुधवार को अलीगढ़ जिले में हुई बारिश के दौरान एक मकान की छत भरभराकर गिर गई। हादसे में एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: May 4, 2023 12:38
UP News, Rain in UP, Aligarh News, Uttar Pradesh Hindi News
प्रतीकात्मक तस्वीर।

UP News: अलीगढ़ से अनिल चौधरी की रिपोर्टः उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि अब घातक होती जा रही है। बुधवार को अलीगढ़ जिले में हुई बारिश के दौरान एक मकान की छत भरभराकर गिर गई। हादसे में एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कमरे में खेल रहे थे बच्चे

जानकारी के मुताबिक ये हादसा अलीगढ़ के वरला थाना क्षेत्र मजरा अलफपुर में हुआ। यहां एक बारिश के चलते एक नवनिर्मित मकान की छत गिर गई। बताया गया है कि छत गिरने से घर के अंदर खेल रहे एक बच्चे की दबकर मौत हो गई, जबकि पांच बच्चे घायल हो गए हैं। इनमें से तीन घायलों को जैन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सूचना पर एसडीएम ने तहसीलदार को मौके पर भेजा। वहीं परिवारवालों ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

---विज्ञापन---

नए मकान की नींव में भरा पानी, दीवार समेत गिरा

अलीगढ़ के अलफपुर निवासी शिव सिंह पुत्र कन्ही सिंह ने हाल ही अपना मकान बनवाया था। बारिश के कारण मकान की बाहरी दीवारों की नींव में पानी भर गया। इसके बाद दीवार समेत छत गिर गई। हादसे के वक्त शिव सिंह के नाती-नातिन समेत कुच छह बच्चे वहां खेल रहे थे। सभी गरीब मलबे में दब गए। घटना के बाद मौके पर लोग जमा हो गए। मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन 12 वर्षीय रौनक पुत्र भूरा की मौत हो गई।

घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया

हादसे में रिंकी, प्रीति, आकाश, लोकेश, और नीलम गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना पर थाना बरला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है। एसडीएम अतरौली अनिल कटियार और तहसीलदार ऊषा सिंह मौके पर पहुंचे। हादसा स्थल का मुआयना किया। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वसन दिया है।

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें:-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 04, 2023 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें