---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP News: ‘नोएडा में आ रहे हैं एलन मस्क..’ 8000 की एंट्री फीस बताकर स्टार्ट अप इवेंट में फर्जीवाड़ा

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां एलोन मस्क, सुंदर पिचाई, गौतम अडानी समेत भारत के शीर्ष मंत्रियों और वैश्विक निवेशकों को एक छत के नीचे लाने का दावा किया गया। इसके बाद स्टार्ट अप इवेंट के नाम पर 8000 रुपये में एंट्री टिकट भी बेच दिए गए। […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Apr 5, 2023 15:53
UP News, Noida News, Elon Musk, Startup Event

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां एलोन मस्क, सुंदर पिचाई, गौतम अडानी समेत भारत के शीर्ष मंत्रियों और वैश्विक निवेशकों को एक छत के नीचे लाने का दावा किया गया। इसके बाद स्टार्ट अप इवेंट के नाम पर 8000 रुपये में एंट्री टिकट भी बेच दिए गए। जब लोग मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए।

8 हजार का टिकट लेकर पहुंचे युवा उद्यमी

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में ‘वर्ल्ड स्टार्टअप कन्वेंशन’ को दुनिया का सबसे बड़ा निवेश उत्सव बताया गया था। हालांकि, जब कार्यक्रम के दिन 8,000 रुपये के टिकट खरीदकर कई युवा उद्यमी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/comtoeth/status/1640938480258945024

सोशल मीडिया अब सामने आई जानकारी

बताया गया है कि यह कार्यक्रम निवेशकों ल्यूक तलवार और अर्जुन चौधरी की ओर से आयोजित किया गया था। कहा गया था कि कार्यक्रम 24 मार्च को शुरू होने वाला था। इस कार्यक्रम में नवोदित उद्यमियों को उद्योग में बड़े नामों के साथ जुड़ने और मोटा पैसा कमाने के लिए एक मंच प्रदान देने का वादा भी किया गया था।

---विज्ञापन---

वर्ल्ड स्टार्टअप कन्वेंशन की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई शीर्ष भारतीय अधिकारियों की फोटो भी छापी गई थी। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कई प्रभावशाली लोगों की मिल रही प्रतिक्रियाएं

कार्यक्रम में लेखक चेतन भगत ने कथित तौर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस कार्यक्रम का प्रचार किया। अब वर्ल्ड स्टार्टअप कन्वेंशन के साथ अपने जुड़ाव के कारण उन्हें प्रतिक्रिया मिल रही है। सिर्फ चेतन भगत ही नहीं, बल्कि अंकुर वारिकू, एमबीए चायवाला और राज शमानी समेत अन्य शीर्ष प्रभावशाली व्यक्ति इस आयोजन की प्रशंसा कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Apr 05, 2023 03:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.