UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर और हरदोई जिले में दो ऐसी घटनाएं हुईं जो अपने आप में एक जैसी थी। दोनों जिलों में कुल 9 बच्चों की मौत हुई है। दोनों घटनाओं को देखकर कह सकते हैं कि एक जैसी परिस्थिति और एक जैसे हालात थे। सीएम सीएम योगी ने घटनाओं पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
रामपुर में डूबे 5 बच्चे, सभी की मौत
पहली घटना रामपुर जिले के थाना ढकिया की ग्राम पंचायत गदमर पट्टी के पास गांव गहनी की है। यहां शरीफ पुत्र शब्बीर निवासी गांव ढकिया थाना शाहबाद का ईंट भट्टा है। ईंट बनाने के लिए भट्ठे के पास मिट्टी खोदने से गहरे गड्ढे हो गए हैं। बारिश से इन गड्ढों में ऊपर तक पानी जमा हो गया है।
गांव गदमर पट्टी की आकिल (12) पुत्र शकील, चंचल (10) पुत्री मोहन, सना (10) पुत्री इसरार, अलीना (10) पुत्री कदीर और गुलफ्शा (9) पुत्री नियाज बकरियां चरा रहे थे। इस दौरान पांचों बच्चे गढ्ढे में भरे पानी में नहाने लगे। बताया गया है कि इसी दौरान सभी बच्चे पानी में डूब गए और सभी की मौत हो गई।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद हरदोई में डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
---विज्ञापन---उन्होंने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 20, 2023
हरदोई में चार बच्चों की मौत
दूसरी घटना हरदोई जिले की है। यहां के पचदेवरा थाना क्षेत्र के गांव मैकपुर से चार बच्चे रामपुर वाली घटना की तरह बकरियां चराने के लिए निकले थे। सद्दाम, अजमत, मुश्तकीम और खुशनुमा घर से बकरियां चराने के लिए निकले थे। बताया गया है कि गांव के पास खेतों से एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी खोदी गई थी। इस कारण खेत में करीब 50 फीट गहरा गड्डा हो गया है।
गड्डे में बारिश का पानी भरा हुआ है। सामने आया है कि पहले एक बच्चा पानी में नहाने के लिए गया। वह डूबने लगा तो दूसरा बच्चा उसे बचाने के लिए पानी में उतर गया। इसी तरह से चारों बच्चे डूब गए। सूचना पर पहुंचे गांव वालों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने चारों बच्चों के शवों को बरामद कर लिया है। सीएम योगी ने इस घटना पर दुख जताया है।