UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के मुरादाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 12वीं की छात्रा ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की घटना से आहत होकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि उसने जहर खा लिया। मरने से पहले छात्रा ने एक सुसाइड नोट लिख छोड़ा है। इसमें छात्रा ने पुलिस पर कोई मदद न करने का भी आरोप लगाया है। लिखा है कि आरोपियों ने उसकी जिंदगी को नरक बना दिया था।
आरोपियों के कारण स्कूल जाना छूटा
जानकारी के मुताबित छात्रा ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट में लिखा कि आरोपियों के कारण उसने स्कूल जाना बंद कर दिया। उसकी पढ़ाई छूट गई। नोट में लिखा है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि वे अमीर लोग हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि बलात्कार के प्रयास, छेड़छाड़ और धमकी को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोई कदम नहीं उठाया।
यह भी पढ़ेंः महिला शिक्षिका ने वीडियो बनाया, फिर रोते हुए दे दी जान, ससुरालवालों पर लगाए गंभीर आरोप
घटना के बाद एक पुलिस अधिकारी निलंबित
घटना के बाद मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी का घर लड़की के घर से सटा हुआ है। जब लड़की के परिवार की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी, तो 13 मार्च को धारा 151 के तहत एक आरोपी को हिरासत में लिया गया था। बाद में उसे जमानत दे दी गई थी। एसएसपी ने कहा कि थाना पुलिस ने शिकायत के बाद लड़की के बयान दर्ज नहीं किए थे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की। घटना के बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
चार में से दो आरोपी गिरफ्तार, एसपी को सौंपी जांच
एसएसपी ने बताया कि हमने सुसाइड नोट में नामजद चार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी (ग्रामीण) संदीप मीणा को मामले की विस्तृत जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं। उधर पीड़िता के पिता ने बताया कि मेरी बेटी होनहार थी, पढ़ाई में अच्छी थी। हमने सोचा कि बेटी परिवार को गरीबी से मुक्ति दिलाएगी, लेकिन आरोपियों की हरकतों ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। आरोप लगाया कि घर में अकेली बेटी के साथ आरोपियों ने दुर्व्यवहार किया।
पिता का आरोप, पुलिस ने उल्टा बेटी को धमकाया
पीड़ित पिता ने बताया कि हमने कुंदरकी थाना, क्षेत्राधिकारी कार्यालय और एसपी कार्यालय में तीन शिकायतें दर्ज कराई थीं, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। पिता का आरोप है कि जांच अधिकारी ने उल्टा उनकी बेटी को ही धमकाया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि यहां पुलिस गरीबों के लिए कैसे काम करती है। उसकी मौत के लिए आरोपी और पुलिस समान रूप से जिम्मेदार हैं।