Divorced Non Payment Of Dowry: उत्तर प्रदेश में तीन तलाक के मामला लगातार सामने आ रहे है। इसी बीच बहराइच में दहेज न मिलने की वजह से युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक का फैसला सुना दिया। पति को बहुत समझाने के बाद जब वह नहीं माना तो महिला अपने मायके आकर रहने लगी। इस दौरान भी पति लगातार फोन पर उसको और बच्चे को मारने की धमकी देता था। पति की इस हरकत से परेशान होकर महिला ने नजदीक थाने में पति और ससुराल के सात लोगों के खिलाफ दहेज प्रथा, मारपीट के तहत शिकायत दर्ज कराई।
कार न मिलने की वजह से करते थे मारपीट
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि सात मई 2022 को फखरपुर निवासी इबरार अहमद पुत्र अब्दुल कदीर से उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही लगातार ससुराल वाले कार की मांग कर रहे थे। मायके से रुपए मगाने का दवाब बनाते थे। मना करने पर उसके साथ मारपीट करते थे। महिला के परिजन ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले कार नही मिलने से युवती की इतनी पिटाई की, कि वह बेहोश हो गई। होश आने पर पति ने तीन तलाक देकर युवती व उसके छह माह के बेटे को घर से भगा दिया। पीड़िता ने मायके में पनाह लेकर जिला महिला थाना मे पति सहित सात के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
यह भी पढ़े: शख्स ने पिता के हत्या के आरोपी की गोली मारकर हत्या की, कहा- 21 महीने बाद पूरा हुआ बदला
महिला का सात माह का बेटा
महिला ने बताया कि पति अक्सर नशे की हालत में मारपीट करता था। कार न मिलने की वजह से दूसरी शादी की धमकी देता था। ससुराल वाले भी पति का ही साथ देते थे। शिकायत करने पर उल्टा मेरे साथ मारपीट करते थे। शबनम का छह महीने का बेटा है। बेटे के बावजूद भी ससुराल वाले उसे परेशान करते थे। 24 अक्तूबर की शाम पांच बजे ससुर, सास देवर व पति ने कार न मिलने की मांग दोहराई। शबनम के इनकार पर ससुराल वालों ने उसकी इतनी पिटाई कर दी कि वह बेहोश हो गई। होश आने पर पति ने तीन तलाक देकर उसे व उसके बेटे को घर से बाहर निकाल दिया।
यह भी पढ़े: सहेली ने ही नाबालिग छात्रा का दोस्त से करा दिया रेप, विरोध किया तो जान से मारने की दी धमकी
पुलिस ने अनेक धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
पति की हरकत से परेशान होकर पीड़िता मायके में आकर रहने लगी। इस दौरान महिला के परिजन ने ससुरालवालों को काफी समझाया। ससुराल वालों ने बिना कार लेकर ससुराल आने से मना कर दिया। मंगलवार को पीड़िता के परिजन ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ जिला महिला थाना में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, धमकी, उत्पीड़न, दहेज प्रतिषेध व मुस्लिम महिला, विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।