UP News: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद पहली बार सीएम योगी संगमनगरी पहुंचे। यहां भाजपा के मेयर (महापौर) पद के प्रत्याशी के समर्थन में उन्होंने रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तुलसी दास रचित एक पंक्ति का जिक्र करते हुए माफिया पर निशाना साधा।
तुलसीदास रचित पंक्तियों को पढ़ा
प्रयागराज के लूकरगंज में निकाय चुनाव के लिए आयोजित रैली को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी गणेश केसरवानी के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की। रैली में भाषण के दौरान उन्होंने माफिया पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि रामचरितमानस में तुलसी दास जी ने एक पंक्ति कही थी। ‘करम-प्रधान बिस्व करि राखा। जो जस करइ सो तस फल चाखा।।’
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ये पंक्तियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक है, जितनी मध्यकाल में थी। जीवन की साश्वतता का संदेश देने वाली ये पंक्तियां हमारी कर्म प्रधान व्यवस्था का मार्ग प्रशस्त करती हुई दिखाई देती है।
करम-प्रधान बिस्व करि राखा।
जो जस करइ सो तस फल चाखा।। pic.twitter.com/rWpoF9sBvY---विज्ञापन---— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 2, 2023
मानवता का कल्याण करती है प्रयागराज की धरती
सीएम योगी ने कहा कि जिस प्रयागराज में दुनिया अपनी आध्यात्मिक पिपासा (जिज्ञासा) के लिए आती है, जिस प्रयागराज की धरती ने हजारों वर्षों से मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया हो। कुंभ हो या माघ मेला, करोड़ों-करोड़ लोग प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाकर अपने जीवन और मरण को धन्य करता है।
प्रकृति किसी का अत्याचार स्वीकार नहीं करती
पूरे प्रदेश के लोग प्रयागराज न्यायालय में आकर गुहार लगाते हैं। उस प्रयागराज की धरती को कुछ लोगों ने अन्याय, पापाचार और अत्याचार का शिकार बना लिया था, लेकिन ये प्रकृति न किसी पर अत्याचार करती है और न ही किसी का अत्याचार स्वीकार करती है। बताया जाता है कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सीएम पहली बार प्रयागराज पहुंचे थे।