UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शिकायत के बाद एक बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि गोल्ड लोन के लिए बैंक में गिरवी रखे गहनों को मैनेजर ने अब नकली बता दिया है। पीड़ित का आरोप है कि उनके गहने 21 कैरेट के थे। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
बैंक में गहने रखने से पहले कराई थी जांच
जानकारी के मुताबिक प्रशांत राय ने अपनी शिकायत में पुलिस ने कहा है कि बैंक की ओर से सोने के गहनों की शुद्धता की विधिवत जांच (टंच) कराई गई थी, लेकिन आरोपी बैंक प्रबंधक ने बाद में गहनों को नकली बता दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रशांत राय ने अपनी शिकायत में कहा कि 6 अगस्त, 2022 को उन्होंने 43.3 ग्राम सोने के गहने को बैंक में गिरवी रखते हुए 2,35,500 रुपये का लोन लिया था। बैंक ने गहनों की शुद्धता का जांच समेत अन्य मदों के लिए 2,499 रुपये का शुल्क भी लिया। जांच में सोने की शुद्धता 21 कैरेट की पाई गई थी।
लोन देने के बाद मैनेजर ने लगाए ये आरोप
पीड़ित ने बताया कि इस साल 27 फरवरी को जब वह अपने बचत खाते की जांच के लिए बैंक गए, तो शाखा प्रबंधक ने मुझे यह कहते हुए गाली दी कि सोने के नाम पर नकली गहने जमा किए हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में आगे कहा कि मैनेजर ने मुझे गोल्ड लोन की रकम तुरंत लौटाने के लिए धमकी दी। कहा कि पैसे नहीं लौटाए तो परिणाम गंभीर होंगे।
और पढ़िए – UP News: कारोबार में रुकी तरक्की, बच्चों की तबीयत हो जाएगी ठीक… और तांत्रिक ने ठग लिए इतने लाख रुपये
पीड़ित की तहरीर पर मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज
वहीं सुनगढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर बैंक मैनेजर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। आरोपी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Edited By