UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) जिले में बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार आगे तल रही गन्ने की ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में पति-पत्नी और एक मासूम की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य घायल है।
परिवार को लेकर ससुराल से लौट रहा था
जानकारी के मुताबिक घटना बिसौली थाना क्षेत्र के मदनजुड़ी गांव के पास हुई। बदायूं पुलिस ने बताया कि शाकिर (32), उसकी गर्भवती पत्नी रोजी, डेढ साल का बेटा आहट और साला मोईन अपनी अपनी ससुराल से दिल्ली के लिए लौट रहा था। दिल्ली के महरौली में शाकिर परिवार के साथ रहता था। शाकिर खुद कार को ड्राइव कर रहा था।
उत्तर प्रदेश के बदायूं में भीषण सड़क हादसा का एक परिवार हुआ शिकार; गन्ने की ट्रॉली में घुसी बेकाबू कार, पति-पत्नी और मासूम की मौत#UPNews #UttarPradesh #NewsUpdate #VideoViral #viralvideo pic.twitter.com/rM8yrRMNAf
— Journalist Simran Singh (@singhsimran4321) March 22, 2023
---विज्ञापन---
जेसीबी और ट्रैक्टर से निकाली कार
बताया गया है कि ससुराल से निकलने के कुछ देर बाद ही एक गांव के पास कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही गन्ने की एक ट्रॉली में जा घुसी। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हादसे इतना वीभत्स था, कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर गांव वाले इकट्ठा हो गए। उन्होंने कार को जेसीबी और दूसरे ट्रैक्टरों की मदद से बाहर निकाला।
एक की हालत गंभीर, बरेली रेफर
वहीं सूचना पर पहुंची बसौली कोतवाली पुलिस ने सभी को सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने शाकिर, उसकी गर्भवती पत्नी रोजी और डेढ़ साल के मासूम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की ओर से बताया गया है कि शाकिर के साले मोईन की हालत अभी स्थिर है। उसे बरेली के लिए रेफर किया गया है।