---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यूपी मेट्रो की नई पहल, सफर के दौरान कर सकेंगे पार्टी, जानें क्या है नियम और कितना लगेगा चार्ज

UPMRC: यूपी मेट्रो ने यात्रियों को सफर के दौरान बर्थडे, किटी पार्टी, प्री वेडिंग शूट जैसे कार्यक्रमों को मंजूरी दे दी है। साथ ही सुझाव दिया है कि पार्टी के लिए बुकिंग कम से कम 10 दिन पहले करा लें, ताकि सभी व्यवस्थाएं आसानी से पूरी की जा सके। 

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 14, 2025 22:05
UP Metro
सांकेतिक तस्वीर।

Uttar Pradesh Metro Rail Corporation News: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने एक नई पहल की शुरुआत की है। इसके तहत यात्री मेट्रो कोच और स्टेशन परिसर में खास मौके जैसे जन्मदिन, किटी पार्टी और प्री-वेडिंग शूट का आनंद ले सकते हैं। यात्री अब मेट्रो कोच बुक कर अपने परिवार, दोस्तों के साथ एक यादगार सफर का लुत्फ उठा सकते हैं। महिलाओं के समूह ने किटी पार्टियों की मेजबानी भी मेट्रो ट्रेनों में शुरू कर दी है। मेट्रो कोच बुकिंग और जानकारी के लिए यूपीएमआरसी ने अपनी वेबसाइट का लिंक भी दिया है। वेबसाइट Upmrclpress@upmrcl.co.in पर लॉगिन करके आप कोच की बुकिंग कर सकते हैं।  मेट्रो कोच बुकिंग की शुरुआती कीमत 5000 रखी गई है।

कोच बुक कर मनाएं खुशियों के पल

मेट्रो यात्री अब जन्मदिन मनाने के लिए मेट्रो कोच बुक कर सकते हैं। जहां बच्चे, परिवार और यहां तक कि वरिष्ठ नागरिक भी शहर भर में यात्रा करते हुए एक यादगार पल बीता सकते हैं। यूपी मेट्रो इस पहल को पहले ही काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल चुकी है। कई परिवार और सामाजिक समूह मेट्रो को समारोह के लिए चुन रहे हैं। इसके अलावा महिला समूहों ने मेट्रो ट्रेनों के अंदर किटी पार्टियों की मेजबानी शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- दिल्ली से सीधे जुड़ेगा ग्रेटर नोएडा, इस रूट पर बनेगा मेट्रो लिंक, मिनटों में पहुंच जाएंगे लोग

मेट्रो के सुहाने सफर में कराएं प्री-वेडिंग शूट

आधुनिक शहरी माहौल में अपने प्री-वेडिंग को कैद करने के इच्छुक जोड़ों के लिए यूपी मेट्रो ने प्रोफेशनल फोटोशूट के लिए मेट्रो स्टेशन और ट्रेनें भी खोल दी हैं। मेट्रो के आकर्षक इंटीरियर और सुंदर शहर के दृश्य यादगार तस्वीरों के लिए एक बेहतरीन बैकग्राउंड मुहैया करा रहे हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य मेट्रो को महज एक परिवहन के साधन से ज्यादा बनाना है। अपनी ट्रेनों और स्टेशनों के अंदर समारोह और रचनात्मक कार्यक्रमों की अनुमति देकर हम यात्रियों को मेट्रो का लुत्फ लेने का एक अनूठा तरीका मुहैया करा रहे हैं।’

---विज्ञापन---

कम से कम 10 दिन पहले बुकिंग

UPMRC ने यात्रियों को सुझाव दिया है कि वे अपनी बुकिंग कम से कम 10 दिन पहले करा लें, ताकि सभी व्यवस्थाएं आसानी से पूरी की जा सके। इससे यात्रियों की खास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। इस पहल के साथ यूपी मेट्रो लोगों के खास पलों का हिस्सा बनकर शहरी परिवहन को नए रूप में परिभाषित करना जारी करेगी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 14, 2025 10:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें