UP College Obscene Photos Case: यूपी के गाजीपुर में सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की छात्रा पर गंभीर आरोप लगा है। कॉलेज हॉस्टल की अन्य छात्राओं का कहना है कि उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें ली गई हैं, वीडियो बनाए गए हैं। वीडियो और तस्वीरों को आरोपी छात्रा अपने सीनियर को भेजती थी। इसके बाद शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल।
मेडिकल कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा मंतशा काजमी पर आरोप लगाया गया है कि उसने हॉस्टल की अन्य छात्राओं की चुपके से आपत्तिजनक तस्वीरें खींची और वीडियो भी बनाई। इन तस्वीरों और वीडियो को उसने अपने सीनियर मोहम्मद आमिर को भेजा, जिसने उन्हें ब्लैकमेल किया।
7 अगस्त को ऐसे सामने आई घटना
घटना 7 अगस्त को तब सामने आई जब परेशान छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन और स्थानीय पुलिस से शिकायत की। छात्राओं की शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच कराई, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। इसके बाद आरोपी छात्रा मंतशा काजमी और उसके सीनियर मोहम्मद आमिर को 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्रा और उसका सीनियर बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHNS) के स्टूडेंट थे।
घटना को लेकर क्या बोले कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य?
घटना को लेकर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर बीएन साहनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आरोपी छात्रों को 6 महीने के लिए सस्पेंड किया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि आरोपियों के फोन से आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो डिलीट किए गए हैं।
वहीं, गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने भी घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर अन्य छात्राओं की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है और जांच पड़ताल की जा रही है। हालांकि, कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य के विपरीत गाजीपुर के एसपी ने कहा कि आरोपियों के मोबाइल से कोई अश्लील फोटो या फिर वीडियो बरामद नहीं हुआ है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में भी सामने आया था ऐसा मामला
करीब 9 महीने पहले ऐसा ही मामला चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से सामने आया था। मोहाली में प्राइवेट यूनिवर्सिटी की एक छात्रा पर आरोप लगाया गया था कि उसने हॉस्टल की अन्य छात्राओं की आपत्तिजनक वीडियो बनाई हैं, तस्वीरें भी खींची है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया था और उससे पूछताछ की गई थी। मामले को लेकर छात्रों ने जमकर बवाल भी काटा था।