Jaunpur SP Leader Murder: यूपी के जौनपुर में सपा के बूथ अध्यक्ष की हत्या का मामला सामने आया है। जहां पर बदमाशों ने अध्यक्ष की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या की गई। इस हत्याकंड के बाद एसपी भारी पुलिस बल लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जानिए आखिर नेता की हत्या क्यों की गई?
घर लौटते वक्त हुई हत्या
लाईन बाजार थाना क्षेत्र परियावां गांव में सपा कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष राजेश यादव उर्फ नाटे बाजार से घर लौट रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक रोकर धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में उनका सिर धड़ से अलग हो गया। बदमाश मौके से फरार हो गए। हत्या की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मंच गया।
ये भी पढ़ें: औरंगजेब पर बयान देने वाले अबू आजमी कौन? जिन पर महाराष्ट्र में दर्ज हुई FIR
एक शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज
सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ और एसपी ग्रामीण समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल एसपी ने भीड़ को समझाया और जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। परिजनों से बातचीत में पता चला कि राहुल यादव नाम के एक शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यूपी के जौनपुर में सपा बूथ अध्यक्ष राजेश यादव की हत्या की खबर मिलते ही सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या मौके पर पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राजेश हमारी पार्टी के बूथ अध्यक्ष थे. रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाश उनकी हत्या करके फरार हो गए। pic.twitter.com/FIS7a3qmMV
— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) March 4, 2025
मौके पर पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष
सपा बूथ अध्यक्ष राजेश यादव की हत्या की खबर मिलते ही सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या भी मौके पर पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राजेश हमारी पार्टी के बूथ अध्यक्ष थे, जो रात में बाजार से घर लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाश उनकी हत्या करके फरार हो गए। वहीं, उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।
ये भी पढ़ें: Shehzadi को दुबई में क्यों फांसी से बचा नहीं पाया अभागा बाप, भारत सरकार ने क्यों नहीं की मदद?