---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP International Trade Show: ट्रैफिक रूट प्लान जारी, भारी वाहनों की नो-एंट्री

Greater Noida News: गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के चलते 24 से 29 सितंबर 2025 तक ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग योजना जारी की है. इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस मेगा इवेंट में देश-विदेश से मेहमानों के आने की संभावना है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 22, 2025 21:26
Noida Traffic Advisory
Noida Traffic Advisory

Greater Noida News: गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के चलते 24 से 29 सितंबर 2025 तक ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग योजना जारी की है. इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस मेगा इवेंट में देश-विदेश से मेहमानों के आने की संभावना है. इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष सुरक्षा और आवागमन व्यवस्था लागू की है. प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.

भारी वाहनों पर रोक

सुबह 7 से रात 11 बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और एक्सपोमार्ट के आसपास भारी (हेट) मध्यम (एलएमवी) और हल्के (एलटीवी) मालवाहन का प्रवेश बंद रहेगा. हालांकि, दूध, फल-सब्जी व मेडिकल वाहनों को छूट दी गई है.

---विज्ञापन---

एक्सपोमार्ट आने के लिए सुझाए गए मार्ग

हिंडन कट से सेवा मार्ग होते हुए संस्कृति मंत्रालय तिराहा पुस्ता रोड एक्यूरेट कॉलेज तिराहा नासा (बड़ा) गोलचक्कर पार्किंग पहुंच सकेंगे. गलगोटिया कट से एक्सप्रेसवे एक्सपोमार्ट गोलचक्कर नासा गोलचक्कर पार्किंग आ सकते है. सूरजपुर परीचैक जगतफार्म ईशान कॉलेज से शारदा गोलचक्कर नासा गोलचक्कर होते हुए पार्किंग तक पहुंच सकते है.

बाहर निकलने के लिए मार्ग

एक्सपो मार्ट से बाहर निकलने पर पार्किंग स्थल से वाहन शारदा एलजी सूरजपु होते फेस-2 से नोएडा की तरफ जाएंगे. दिल्ली और गाजियाबाद जाने वाले वाहन शारदा एलजी गोलचक्कर साकीपुर दादरी की तरफ निकाले जाएंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: नोएडा को मिलेगा नया ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, अब नहीं जाना पड़ेगा 50 किलोमीटर दूर

एक्सप्रेस वे के लिए रहेगा यह रूट

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के लिए सिरसा गोलचक्कर से प्रवेश कर सकेंगे. यमुना एक्सप्रेस वे के लिए आईटीबीपी पी-3 गोलचक्कर से जीरो पॉइंट यमुना एक्सप्रेस वे पहुंच सकते है.

भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

भारी वाहनों के लिए चिल्ला बॉर्डर से यूटर्न लेकर एनएच 24-91 व ईस्टर्न पेरिफेरल से गंतव्य की तरफ जाएंगे. डीएनडी व कालिंदी कुंज बॉर्डर पर यूटर्न लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल या एनएच 91 की तरफ जा सकते है.

Parichowk की विशेष व्यवस्था

बस यात्रियों के लिए पीक एंड ड्रॉप के लिए Parichowk मेट्रो से पहले सर्विस रोड से उतरकर अंसल प्लाजा पार्किंग अल्फा गोलचक्कर डेल्टा आईटीबीपी पी-3 आईएफएस विला होते हुए एक्सप्रेसवे पर जाएंगे.

हेल्पलाइन नंबर और सुझाव

किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है. ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लोगों से अपील की है कि किसी भी दशा में जाम से बचने के लिए समय से निकले, ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का प्रयोग करें और वैकल्पि मार्गाें का पालन करें.

ये भी पढ़ें: फूल जैसी बेटी को जिन हाथों से पाला, उसी से किया अंतिम संस्कार, नोएडा में छात्रा की मौत का रहस्य गहराया

First published on: Sep 22, 2025 09:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.