Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

UP International Trade Show: Delhi-NCR में रहने वाले लोग एक्सपो मार्ट पहुंचने के लिए अपनाएं यह रूट

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नाॅलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में दो दिन बाद 25 सितंबर से शुरू हो रहे यूपी इंटरनेशनल शो का ट्रैफिक प्लान लगातार जारी हो रहा है. हर वर्ग के लिए अलग ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है.

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नाॅलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में दो दिन बाद 25 सितंबर से शुरू हो रहे यूपी इंटरनेशनल शो का ट्रैफिक प्लान लगातार जारी हो रहा है. हर वर्ग के लिए अलग ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. दिल्ली एनसीआर में शामिल दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, साहिबाबाद समेत अन्य शहरों के लोग इस रूट से यूपी इंटरनेशनल शो में पहुंच सकेंगे.

दिल्ली वालों को अपनाना होगा यह रूट

दिल्ली से आने वाले दर्शक मेट्रो से इलेक्ट्रिानिक सेंटर पहुंच सकते हैं वहां से दस मिनट की वाॅक पर मेट्रो 51 में सवार होकर सीधे ग्रेटर नोएडा के नाॅलेज पार्क 1 मेट्रो स्टेशन पर उतरेंगे. इस मेट्रो स्टेशन के सामने ही आयोजन स्थल है. इसके अलावा अपने निजी वाहन से आने वाले लोग नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से सीधे नाॅलेज पार्क में नासा पार्किंग पहुंच सकते है. यहां से शटल बस सेवा से आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे. हालांकि पुलिस ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का प्रयोग करें. निजी वाहन से आने वाले एक्सप्रेस वे से आने के दौरान हिंडन कट से सर्विस रोड होकर संस्कृति मंत्रालय तिराहा से पुस्ता रोड होकर एक्यूरेट काॅलेज तिराहा से नासा गोलचक्कर पर बनी पार्किंग में वाहन पार्क करके शटल सेवा से एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Nikki Murder Case: पुलिस के हाथ लगा एक महीने से गायब निक्की का मोबाइल, विपिन के मोबाइल का डिलीट डाटा रिकवर

---विज्ञापन---

गाजियाबाद, साहिबाबाद वाले इस रूट से आए

गाजियाबाद से गौर सिटी, पुलिस लाइन सूरजपुर होते हुए निजी वाहन एलजी गोलचक्कर पहुंचेंगे. यहां से शारदा गोलचक्कर होते हुए नासा पार्किंग में पहुंचेंगे. इस पार्किंग में वाहन पार्क करके एक्सपो मार्ट के अंदर जा सकेंगे. गाजियाबाद, साहिबाबाद व नोएडा से आने वाले लोग इस रूट का प्रयोग कर सकते है.

नासा पार्किंग फुल होने पर यह होंगे विकल्प

केसीसी कॉलेज पार्किंग क्षमता 200 वाहन, यूनाइटेड कॉलेज 150, जुबलिएन्ट रिसर्च सेन्टर 125 वाहन, आईटीएस कॉलेज 80 वाहन, ट्रीनिटी कॉलेज 150, कलाधाम सोसायटी 400 वाहन, इन्वोवेटिव कॉलेज 100, नियर यूनाइटेड कॉलेज 250 वाहन

ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट पहुंचे ब्राजील के मेहमान, बुग्गी पर बैठकर घूमे और खाया साग रोटी


Topics:

---विज्ञापन---