---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

दूल्हे की हरकत पर दुल्हन और मां बेहोश, महाराजगंज में ऐसे टूटी शादी

Wedding Day Drama in Maharajganj: उत्तरप्रदेश के महाराजगंज में शादी वाले दिन दूल्हा अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया। जानकारी के अनुसार दूल्हा घर से कुछ काम का कहकर निकला था। इसके बाद वापस आया ही नहीं।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 24, 2025 11:45
UP Groom Runs Away with Lover
Mahrajganj News

Mahrajganj News: यूपी के महाराजगंज में शादी वाले दिन दूल्हा अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया। इसके बाद दूल्हे की मां ने लड़की के घर वालों को फोन कर घटना के बारे में बताया। इस सदमे से दुल्हन और उसकी मां की तबीयत बिगड़ गई। फिलहाल दोनों हाॅस्पिटल में भर्ती हैं। महाराजगंज के नौतनवां की रहने वाली युवती की शादी कोल्हुई थाना क्षेत्र के हरैया गांव के अशरफ के यहां पर तय हुई। एक मैरिज हाॅल में रविवार को बारात आनी थी। लड़की पक्ष ने शादी की तैयारियां कर ली थी।

इस दौरान दूल्हे की मां ने फोन कर बताया कि उनका लड़का किसी और लड़की के साथ फरार हो गया। ऐसे में यह शादी नहीं हो सकती। सूचना के बाद दुल्हन का पूरा परिवार सदमे में आ गया। दुल्हन और उसकी मां की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद परिजनों ने दोनों को आनन-फानन में हाॅस्पिटल में भर्ती करवाया। मामले में पीड़ित दुल्हन ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

---विज्ञापन---

रस्में निभाई जा रही थीं

जानकारी के अनुसार दूल्हे के घर में खुशी का माहौल था। रस्में निभाई जा रही थीं। इस बीच दूल्हा अशरफ कुछ काम का कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह काफी समय तक लौटकर नहीं आया। इस दौरान दूल्हे ने अपनी मां को फोन किया और बताया कि वह अपनी प्रेमिका के साथ है और उसी से शादी करेगा। कभी भी लौटकर घर नहीं आएगा।

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ में पत्नी का किया मर्डर, अवैध संबंधों के लिए रची साजिश, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

---विज्ञापन---

हमारा पैसा वापस कराया जाए

मामले में दुल्हन के पिता ने बताया कि रविवार को बेटी की शादी होनी थी। सारी तैयारी हो गई थीं। हम बारात का इंतजार कर रहे थे। अचानक दूल्हे की मां ने फोन कर कहा कि हमारा लड़का भाग गया है। यह शादी नहीं हो सकती। अब क्या करें? हम चाहते हैं कि इसमें कानूनी कार्रवाई हो। हमारा जो पैसा खर्च हुआ है वो वापस कराया जाए। मामले में प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिल गई है। अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में फिर डोली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके

First published on: Feb 24, 2025 11:16 AM

संबंधित खबरें