---विज्ञापन---

UP GIS 2023: कर्टेन रेजर सेरेमनी में सीएम योगी ने बताया आगामी निवेश का रोडमैप, कहां फरवरी में यूपी पहुंचेंगे ये 21 देश

Uttar Pradesh News in Hindi: लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अलग साल फरवरी में यूपी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Global Investors Summit  2023) के बारे में जानकारी दी। कहा कि दुनियाभर के 21 देशों ने इसमें भाग लेने के लिए रुचि दिखाई है। उनका […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 22, 2022 18:31
Share :

Uttar Pradesh News in Hindi: लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अलग साल फरवरी में यूपी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Global Investors Summit  2023) के बारे में जानकारी दी। कहा कि दुनियाभर के 21 देशों ने इसमें भाग लेने के लिए रुचि दिखाई है। उनका सपना है कि यूपी की 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हो। इसके लिए रोडमैप तैयार है। ये बातें सीएम योगी ने दिल्ली में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की कर्टेन रेजर सेरेमनी में कहीं।

10 लाख करोड़ के निवेश का रखा है लक्ष्य

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए तैयार है। राज्य ने इस समिट के जरिए 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने का लक्ष्य रखा है। सीएम ने यह भी कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम और मॉरीशस इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भागीदारों के रूप में शामिल होंगे।

---विज्ञापन---

इन देशों में यूपी सरकार करेगी रोड-शो

उन्होंने बताया कि इसके अलावा राज्य सरकार दुनिया भर के औद्योगिक निवेशकों को शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए 18 देशों और भारत के प्रमुख 7 शहरों में 22 नवंबर को रोड-शो भी आयोजित कर रही है। कहा कि पीएम मोदी की योजना है कि भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़े। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा है।

यूपी सरकार के ये दो मंत्री जल्द करेंगे यूरोप की यात्रा

सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि हमने समर्थन के लिए 40 से अधिक देशों से संपर्क किया है। इसमें से लगभग 21 देशों से इस आयोजन में हमारे साथ भागीदारी करने का अनुरोध किया है। योजना के तहत यूपी सरकार जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, यूएई और कनाडा जैसे देशों में रोड शो करेगी। यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद निवेशकों को आकर्षित करने के लिए दिसंबर में यूरोप की यात्रा पर रहेंगे।

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 22, 2022 06:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें