पीयूष आचार्य, वाराणसी: यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, पिछ्ड़ा वर्ग आरक्षण के बगैर नगर निकाय चुनाव नहीं होगा। हम हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। वह
वाराणसी में आयोजित आजीविका मिशन एवं स्वयं सहायता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
आगे डिप्टी सीएम ने सपा पर निशाना साधाते हुए कहा कि अखिलेश यादव सत्ता से चले गए हैं। इसलिए थोड़ा बेचैन हैं। वह थोड़ा तिलमिला रहे हैं और परेशान भी हैं। आगे वह बोले अखिलेश यादव घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। पिछड़ा वर्ग आरक्षण के बगैर नगर निकाय का चुनाव नहीं होगा।
उन्हाेंने कहा अखिलेश यादव दूसरों का भला नहीं केवल अपने परिवार का भला करना चाहते हैं। अखिलेश यादव की मुख्यमंत्री की कुर्सी चली गई है इसीलिए उनको हर दिन सपने आते है। डिप्टी सीएम ने कहा जनता उनके बयानों की हंसी उड़ाती है। उन्होंने कहा हम और ब्रिजेश पाठक बीजेपी के मजबुत रोड पीलर हैं वो इस बात को जानते नहीं है की उनकी पार्टी के बहुत से विधायक बीजेपी में आना चाहते हैं।