---विज्ञापन---

यूपी में 2 युवकों ने ‘योगी’ कंपनी बना भाजपा की महिला नेता को ठगा, पुलिस ने दबोचा

UP Crime News: यूपी में ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 2 युवकों ने योगी ग्रुप ऑफ काॅरर्पोरेशन नाम की कंपनी बनाकर सैकड़ों लोगों के साथ ठगी कर ली।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 18, 2023 14:39
Share :
UP Crime News, Gorakhpur Crime News
UP Crime News, Gorakhpur Crime News

UP Crime News: यूपी के गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो जालसाजों ने सीएम योगी के नाम पर फर्जी संस्था बनाकर लोगों से ठगी करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने अपने कारनामों से भाजपा की महिला नेता से ठगी भी कर ली। जानकारी के अनुसार आरोपी स्वयं को गोरखनाथ मंदिर से जुड़ा बताकर सैकड़ों लोगों को शिकार बना चुके हैं।

पुलिस ने दोनों से फर्जी दस्तावेज और आधार कार्ड बरामद किये हैं। शिकायत के बाद से ही पुलिस उनके पीछे लगी थी जिन्हें पुलिस जाल बिछाकर पकड़ लिया। आरोपियों के नाम हर्ष चैहान निवासी गाजियाबाद और केदारनाथ निवासी महाराजगंज है। जांच के अनुसार दोनों जालसाजी कर लोगोें को ठगते थे। इन्होंने अपनी संस्था को सीएम योगी के नाम से जोड़ दिया था। संस्था का नाम योगी काॅरर्पोरेशन ग्रुप ऑफ इंडिया था। जिसमें पता कहीं और का था और रजिस्टर्ड पता किसी और जगह से था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने किया 7 मंजिला स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन, पढ़ें उनके संबोधन की 5 बड़ी बातें

ऐसे बनाते थे शिकार

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने कुछ दिन पहले कानपुर की भाजपा महिला नेता को भी अपना शिकार बनाया। उन्होंने बताया कि उन्हें वाट्सऐप ग्रुप पर एक लिंक मिला। जिसके बाद वह योगी काॅर्पोरेशन ग्रुप ऑफ इंडिया से जुड़ गई। कुछ दिन बाद उसको फोन आया कि उसे कानपुर नगर का प्रभारी बनाए जाने की बात कह उनसे आधार कार्ड, फोटो और पैसे मांगे। भरोसा करके महिला ने सब कुछ भेज दिया। लेकिन बाद में पता चला कि वो ठगी का शिकार हो गई।

---विज्ञापन---

गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को अरेस्ट किया गया है। दोनों आरोपी देश के अलग-अलग हिस्सों में फर्जी संस्था बनाकर ठगी करते थे। उन्होंने अपनी संस्था के नाम के साथ यूपी के सीएम का नाम जोड़ दिया। ताकि वे लोगों को भ्रमित कर सके। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः मोबाइल पर देखा वीडियो, बच्ची से किया रेप; 14 साल लड़के ने पुलिस को बताया कैसे दिया वारदात को अंजाम?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 18, 2023 02:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें