---विज्ञापन---

‘समाज बांटने वालों में रावण-दुर्योधन का DNA…’, दिवाली पर सीएम योगी का विपक्ष पर बड़ा हमला

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली पर अयोध्या के राम मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर सीएम ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला। सीएम ने कहा कि कुछ लोग समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 31, 2024 18:14
Share :
CM Yogi Aditya Nath
सीएम योगी आदित्यनाथ। (File Photo)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के मौके पर अयोध्या के राम मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम ने हनुमानगढ़ी के भी दर्शन किए। इसके बाद योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के वनटांगिया गांव पहुंचे और एक कार्यक्रम को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि कुछ लोग समाज को जाति, भाषा और क्षेत्र के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों के अंदर दुर्योधन और रावण का डीएनए है। सीएम ने लोगों से एकता की अपील की। इस दौरान उन्होंने सामाजिक एकता के महत्व को लेकर भी अपनी बात रखी। सीएम ने कहा कि त्रेता युग में रावण ने समाज को बांटने की कोशिश की थी। कुछ लोग वैसा ही प्रयास अब कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:‘नेतन्याहू के बेडरूम तक पहुंच सकते हैं हमारे ड्रोन…’, हिजबुल्लाह की इजराइल को धमकी, जंग रोकने को दिया ये ऑफर

---विज्ञापन---

योगी ने कहा कि अगर इन लोगों को जनता ने मौका दे दिया तो ये समाज में अराजकता फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे। ये लोग प्रदेश में दंगे करवाएंगे। गुंडागर्दी फैलाएंगे। कहीं पर खर-दूषण को भेजेंगे तो कहीं पर ताड़का पैदा करेंगे। इन लोगों का काम सिर्फ अव्यवस्था फैलाना है। बेटियों और बहनों की रक्षा तो दूर, ये लोग उनके लिए खतरा बन जाएंगे। सीएम ने कहा कि इन लोगों ने व्यापारियों का अपहरण करवाया, गरीब लोगों की जमीनों पर कब्जा किया। त्योहारों से पहले इन लोगों ने दंगे भड़काए। राह चलते लोगों को गोलियां मरवाई गईं। 2017 से पहले प्रदेश में ऐसा ही होता था। अगर इन लोगों को फिर मौका मिला तो ये लोग अराजकता फैलाएंगे।

बांटने वालों से सतर्क रहना होगा

योगी ने कहा कि यूपी की जनता को बांटने वाली ताकतों से सतर्क रहना है। जनता एकजुट रहेगी तो ऐसे ही निडर होकर त्योहार मना सकेगी। दंगा भड़काने वालों का पता है कि अगर हिमाकत की तो राम-राम सत्य हो जाएगा। आज प्रदेश में कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में लेने के बारे में सोच भी नहीं सकता। उसे पता है कि अगर कोशिश भी की तो अंजाम बुरा होगा। कोई किसी की बहन-बेटी के साथ गलत नहीं कर सकता। अगर कोई ऐसी हिमाकत करेगा तो उसका हश्र कुंभकरण और रावण जैसा होगा। त्योहारों में कोई खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसका पुतला जलेगा।

यह भी पढ़ें:कौन थी गुरसिमरन कौर? 3 साल पहले जालंधर से गई थी कनाडा, बेकरी के ओवन में धधकती मिली बॉडी

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 31, 2024 06:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें