---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP कैबिनेट की अहम बैठक आज, लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे समेत 10 मामलों में लिए जा सकते हैं फैसले

UP Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है। बैठक में करीब 10 प्रस्ताव पेश किए जा सकते हैं, जिन्हें मंजूरी मिलने की भी संभावना है। आइए जानते हैं कि क्या प्रस्ताव कैबिनेट मीटिंग में पेश हो सकते हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 3, 2025 10:23
UP News| Cabinet Meeting | Yogi Adityanath
UP CM Yogi Adityanath

UP Cabinet Meeting Today: उत्तर प्रदेश कैबिनेट की आज अहम बैठक होने जा रही है, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है और प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। अहम प्रस्ताव अर्बन एरिया में मकान के साथ दुकान बनाने का है, जिसे मंजूरी मिली तो बहुत बड़ी राहत होगी। आइए जानते हैं कि इसके अलावा और किन प्रस्तावों को कैबिनेट मीटिंग में पेश किया जाना है।

1. भवन निर्माण उपविधियों में संशोधन
– भवन निर्माण और विकास उपविधि-2025 के संशोधन को मंजूरी दी जा सकती है।

---विज्ञापन---

2. लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण
– लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी मिल सकती है।

3. बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण नियमावली
– इस नियमावली से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है।

---विज्ञापन---

4. JPNIC सेंटर का संचालन
– जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) के संचालन के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण को अधिकृत करने का प्रस्ताव चर्चा में है।

5. वृंदावन योजना में बस टर्मिनल
– लखनऊ के वृंदावन योजना में PPP मॉडल पर बस टर्मिनल निर्माण का प्रस्ताव भी इस बैठक में मंजूरी के लिए लाया जा सकता है।

6. अन्य संभावित मुद्दे
– सरकारी स्कूलों के विलय से संबंधित चर्चा हो सकती है।
– इसके अलावा कृषि, पर्यटन, और शहरी विकास से जुड़े अन्य प्रस्तावों पर भी विचार किया जा सकता है, जैसे कि उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025 के आयोजन से संबंधित तैयारियां।

First published on: Jul 03, 2025 10:23 AM

संबंधित खबरें