Uttar Pradesh By Election : यूपी में आगामी उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। जहां समाजवादी पार्टी ने 10 विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी सभी सीटों के लिए 3-3 नामों का पैनल तैयार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी 8 सीटों पर अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी और एक सीट निषाद पार्टी को मिल सकती है, लेकिन बीजेपी ही उम्मीदवार तय करेगी। जयंत चौधरी के खाते में एक सीट आ सकती है। आइए संभावित उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट देखते हैं।
संभावित उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट
मझवां सीट : सुचिस्मिता मौर्य, जितेंद्र तिवारी, रंगनाथ मिश्रा के नाम की चर्चा है।
गाजियाबाद सीट : संजीव शर्मा, अशोक मोगा, सत्येंद्र सिसोदिया, मयंक गोयल के नाम आए सामने।
मिल्कीपुर सीट : पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ प्रमुख प्रबल दावेदार हैं। जानकारी के मुताबिक, एक पूर्व परिवहन अधिकारी के नाम पर भी मंथन जारी है। इसके अलावा काशीराम रावत, बबलू पासी, रामू प्रियदर्शी, नीरज कनौजिया के नामों पर भी चर्चा तेज है।
यह भी पढ़ें : Video: क्या अखिलेश यादव ने ‘दोस्ती’ में छोड़ दीं 4 सीटें? इन सीटों पर उतारे रिश्तेदार
कुंदरकी सीट : दिनेश ठाकुर, रामवीर सिंह समेत कई नामों पर मंथन चल रहा है।
कटेहरी सीट : पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद, सुधीर सिंह, अवधेश द्विवेदी, राणा रणधीर सिंह के नाम पर चर्चा।
करहल सीट : स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्या के नाम की चर्चा है। इसके अलावा बीजेपी के किसी बड़े नेता को भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है। धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश यादव और वीरेंद्र शाक्य के नामों की चर्चा है।
सीसामऊ सीट : मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल शुक्ला, पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान, सलिल विश्नोई के नाम की चर्चा।
मीरापुर सीट : एनडीए गठबंधन के तहत आरएलडी के खाते में यह सीट जा सकती है। यहां से जयंत चौधरी की पार्टी का उम्मीदवार होगा।
यह भी पढ़ें : UP By Election 2024: RSS ने 3 घंटे तक ली BJP की ‘क्लास’, गुटबाजी पर कही ये बात
फूलपुर सीट : पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व सांसद नागेंद्र पटेल, राधाकांत ओझा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, अमरनाथ यादव समेत 40 लोगों ने आवेदन किया।
खैर सीट : प्रदीप बंसल, अनूप प्रधान, पूर्व सांसद राजवीर दिलेर के बेटे दीपक दिलेर और पूर्व विधायक राम सखी कठेरिया के नामों पर मंथन जारी है।