UP Budget Session 2023-24: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सदन पहुंच चुके हैं। इस दौरान सीएम योगी ने बजट के बारे में प्रेसवार्ता की। साथ ही अखिलेश यादव ने भी सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों के बारे में जानकारी दी।
मुद्दों पर चर्चा करना सरकार का कामः सीएम
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताहिक सीएम योगी ने कहा कि बजट सत्र आज राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शुरू हो रहा है। राज्य के 25 करोड़ लोगों के लिए बजट 22 फरवरी को पेश किया जाएगा। इसके बाद इस पर चर्चा होगी। सीएम ने कहा कि विधानसभा में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा कराना सरकार का काम है।
The Budget Session is going to begin today after the address of the Governor. The budget for 25 people of the state will be presented on February 22nd after which there will be discussions on the same: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/3j85tmV0Q4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2023
---विज्ञापन---
सत्र 20 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा। जरूरत पड़ी तो शनिवार को भी चर्चा होगी। मैं विपक्ष से विधानसभा को सुचारू रूप से चलाने में मदद करने की अपील करता हूं।
यह भी पढ़ेंः विधानसभा के बाहर सपा विधायकों का हंगामा, बजट को लेकर CM योगी ने दिया था ये आश्वासन
प्रदेश में किसान बेहाल हैंः अखिलेश यादव
वहीं सपा प्रमुख और सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने किसानों को लूटा और तबाह कर दिया। खेती पर ध्यान नहीं दिया, सिंचाई, खाद और कीटनाशक के लिए मंडी नहीं लगाई गईं। यह एक झूठी सरकार है जो कहती है कि वे मंडियों के बुनियादी ढांचे के लिए 1 लाख करोड़ रुपये देंगे। अखिलेश यादव ने पूछा कि क्या उन्होंने यूपी में एक भी मंडी बनाई?
Uttar Pradesh | Law & order has collapsed. Recently, a mother and a daughter burnt to death. Why? Due to state govt, administration & bulldozer. You are going around with bulldozers, expecting that investments will come. You are showing people dreams: SP chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/KQkrtTtPjM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2023
कानपुर की घटना सरकार, प्रशासन-बुल्डोजर के कारण हुईः अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एएनआई को ब ताया कि यूपी में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। हाल ही में एक मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। अखिलेश ने कहा कि यह सब राज्य सरकार, प्रशासन और बुलडोजर के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि आप इस उम्मीद में बुलडोजर लेकर घूम रहे हैं कि निवेश आएगा। आप लोगों को सिर्फ सपने दिखा रहे हैं।