UP Budget 2025 Key Highlights: यूपी सरकार आज विधानसभा में 2025-26 का बजट पेश कर रही है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण पढ़ते हुए कहा बजट प्रदेश की जनता कल्याण को समर्पित है। महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन हो रहा है। यह हम सभी के लिए ही नहीं अपितु पूरे विश्व के लिए सौभाग्य का विषय है। इस बार का बजट अनुमान 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ रुपये का है। यह पिछली बार से 9.8 फीसदी ज्यादा है। इसमें 22 प्रतिशत निर्माण कार्यों में खर्च किया जाएगा। वित्त मंत्री ने बजट घोषणा करते हुए कहा कि मेधावी छात्राओं को स्कूटी मिलेगी, जबकि युवाओं को ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 3 करोड़ किसानों को 79 हजार 500 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई। 10 लाख किसानों को 496 करोड़ रुपये का फसल मुआवजा दिया गया।
पढ़ें बजट की बड़ी घोषणाएं
1.प्रतिभाशाली छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी
2.यूपी में 4 नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे।
3.92 हजार 919 पदों के लिए सरकारी भर्ती होगी
4.आवासीय स्कूलों में एक हजार बच्चों का एडमिशन होगा
5.देश में सबसे ज्यादा 14 लाख मोबाइल नंबर ब्लाॅक कराए
6. 8 साल में 221 बदमाश मुठभेड़ में ढेर, 8022 घायल
7. 6 जिलों में फोरेंसिक लैब बनेंगी
8.2100 नए सरकारी नलकूप बनाए जाएंगे
9.छुट्टा पशुओं के लिए 2 हजार करोड़ का प्रावधान
10.गौ संरक्षण केंद्रों के लिए 140 करोड़ रुपये
11.16 नए मेडिकल काॅलेज खोले जाएंगे। यूपी में अभी 80 मेडिकल काॅलेज हैं, जिनमें 44 राज्य सरकार के और 36 निजी है।
12.यूपी में सरकारी और निजी मेडिकल काॅलेजों में 1500 सीटें बढ़ेंगी। इसके लिए 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
13.वाराणसी में होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज बनेगा
14.युवाओं को स्वरोजगार के लिए 1 हजार करोड़ आवंटित
15.2700 करोड़ रुपये में गांव की सड़कें बनाई जाएंगी
16.बांके बिहारी काॅरिडोर के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान
हमारी सरकार का कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं
इससे पहले वित्त मंत्री ने घर में पूजा की। इसके बाद सीएम आवास पहुंचे। यहां बजट को कैबिनेट मंजूरी मिली। सीएम आवास पहुंचने के बाद बाद मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा हमारी सरकार का कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है, इससे बढ़िया सरकार कोई हो नहीं सकती। सब कुछ प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए है। बजट में सभी का ध्यान रखा गया है।
अखिलेश ने साधा निशाना
बजट से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आशा है बजट में सौहार्द, सदभावना और सदाचार के लिए भी कुछ आवंटन जरूर होगा। यही हर विकास की नींव में होते हैं। बता दें कि सुरेश खन्ना आज लगातार छठवीं बार बजट पेश करेंगे। वह 2020 से लगातार बजट पेश कर रहे हैं। यूपी के लिहाज से यह एक रिकाॅर्ड है। वहीं विधानपरिषद् में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बजट पेश करेंगे। इस बार यूपी का बजट 8 लाख करोड़ से ज्यादा होने का अनुमान है।