UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Govt) की ओर से बुधवार को बजट 2023 (UP Budget 2023) पेश किया गया।
इस दौरान विपक्ष का एक अलग ही रूप देखने को मिला है। बजट सत्र के दौरान सपा नेता अखिलेश यादव और उनके साथी विधायक काली शेरवानी में विधानसभा पहुंचे। इसको लेकर अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
I hope UP CM and Finance minister will take steps to make UP a $1 Trillion economy. In the last 6 budgets of this govt, no steps were taken for the welfare of farmers and youth and unemployment also remained unaddressed: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/Ta83029s6j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2023
---विज्ञापन---
काली शेरवानी के पीछे बताया ये कारण!
जानकारी के मुताबिक बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के विधायक काले रंग की शेरवानी में विधानसभा पहुंचे। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सपा नेताओं ने आजम खान के समर्थन में विरोध स्वरूप काली शेरवानी पहनी। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है।
Samajwadi Party leader Zahid Beg reached UP Vidhan Sabha on a bicycle.
Reason for wearing 'Sherwani' is because people wearing kurta, sherwani, dhoti helped us achieve independence. I've brought roses for Yogi Adityanath as he has been doing the politics of hatred: Zahid Beg, SP pic.twitter.com/95lVzGHrbm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2023
कुछ इस अंदाज में विधानसभा पहुंचे सपा विधायक जाहिद
इसके अलावा समाजवादी पार्टी के विधायक जाबिद बेग एक अलग अंदाज पेश करते हुए साइकिल से विधानसभा पहुंचे। विधायक जाहिद बेग ने कहा कि शेरवानी पहनने का कारण यह है कि कुर्ता, शेरवानी, धोती पहनने वालों ने हमें स्वतंत्रता दिलाने में मदद की थी। उन्होंने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ के लिए गुलाब लाया हूं क्योंकि वह नफरत की राजनीति करते रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः बजट से पहले योगी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मंत्री ने की धक्का-मुक्की, Viral Video
Lucknow | UP's most modern cow milk plant closed due to the carelessness of this govt… Not a single stadium has been built but they talk about building a sports university. Lucknow, Agra & Kanpur metro all have been given by Samajwadi govt: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/xVAaX3aobR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2023
अखिलेश यादव ने बजट पर दी अपनी प्रतिक्रिया
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी का सबसे आधुनिक गौ दुग्ध संयंत्र इस सरकार की लापरवाही से बंद है। एक भी स्टेडियम नहीं बना, लेकिन खेल विश्वविद्यालय बनाने की बात करते हैं। लखनऊ, आगरा और कानपुर मेट्रो सब कुछ समाजवादी सरकार ने दिया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि कोई नौकरी नहीं है। सरकार ने सभी MSMEs को नष्ट कर दिया है। उनके लिए किसी राहत पैकेज की घोषणा नहीं की है। वे कहते हैं ‘व्यापार करने में आसानी’ लेकिन वास्तव में, यह ‘अपराध करने में आसानी’ है।