---विज्ञापन---

‘रेप के आरोप, सलाखों के पीछे पढ़ाई’…कैसे बोर्ड परीक्षा में टॉप कर गए विचाराधीन कैदी?

UP Board 12th Class Toppers List 2024: उत्तर प्रदेश में 10वीं, 12 के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। वार्षिक परीक्षा में टॉप करने वालों की लिस्ट इस बार चौंकाने वाली है। ऐसे लोगों ने भी परीक्षा पास की है, जिन्होंने अपनी तैयारी स्कूल या घर से नहीं की। जहां बैठकर इन लोगों ने तैयारी की, जानने के बाद आपको हैरानी होगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 27, 2024 15:27
Share :
Delhi Crime News

UP Board Result 2024 Out: उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे बोर्ड की ओर से घोषित कर दिए गए हैं। प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 196 कैदियों ने इस बार परीक्षा दी थी। पिछले साल की ही बात करें, तो लगभग 137 कैदी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठे थे। जो इस साल से 43 फीसदी तक कम है। जेल कैदियों की बात करें, तो लगभग 98 प्रतिशत ने परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। सिर्फ 2 फीसदी फेल हुए हैं। रेप के मामले में बंद 22 साल का विचाराधीन कैदी इस बार 10वीं की परीक्षा देने वाले बंदियों में टॉपर रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2024 Declared: इंटर हो या मैट्र‍िक र‍िजल्‍ट ल‍िस्‍ट में बस द‍िख रहा Sitapur

लखनऊ की जेल में बंद अमित कुमार ने 89.33 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं। शनिवार को घोषित किए गए नतीजों में अमित के अलावा सात और कैदी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने अमित को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि अमित जेल के प्रशासनिक कार्यों में भी अच्छी रुचि लेता है। वह प्रशासन का सहयोग करता है। अमित के अलावा एक अन्य कैदी वीरेंद्र कुमार का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। उसने 73.83 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

पढ़ाई के लिए जेलों में अच्छा माहौल

शाहजहांपुर के जेल सुपरिंटेंडेंट एम लाल के अनुसार रेप के आरोपी विकास वर्मा का प्रदर्शन चौंकाने वाला है। वर्मा ने साइंस स्ट्रीम में 75 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। रेप के मामले में सजा काट रहे रवि ने 10वीं में 80 फीसदी अंक हासिल किए हैं। सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि वे लगातार कैदियों को पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल देने का प्रयास कर रहे हैं। जेल में उनको शिक्षा की सामग्री देने के साथ ही तीन प्रशिक्षक भी दिए गए थे। शिक्षण अनुभव वाले कैदियों को भी इनके साथ जोड़ा गया।

कैदियों ने लगन के साथ की पढ़ाई

लाल ने कहा कि इन कैदियों ने पूरी लगन से पढ़ाई की। उनकी ही जेल से लगभग 91 कैदियों ने 10वीं की पढ़ाई की थी। परीक्षा में 89 अपीयर हुए। वहीं, 12वीं की परीक्षा 105 कैदियों ने दी थी। जिसमें 87 लोग पास हो गए। लखनऊ जेल से 6 लोगों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 2 पास हुए। यूपी के जेल महानिदेशक एसएन साबत ने बताया कि यूपी की जेलों में बदलाव आया है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

vaibhav@mediologysoftware

First published on: Apr 21, 2024 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें