---विज्ञापन---

‘UP में 2027 में नहीं बनेगी भाजपा सरकार…’ BJP विधायक के दावे से मची खलबली, Video

UP BJP News: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की हार क्या हुई? अब पार्टी विधायक ही सीएम योगी के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय नेतृत्व ने सख्त निर्णय नहीं लिए तो 2027 में पार्टी की सरकार रिपीट नहीं होगी।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 13, 2024 11:47
Share :
BJP MLA Ramesh Chandra Mishra Video
यूपी के बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल

BJP MLA Ramesh Chandra Mishra Video: लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में बीजेपी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। जबकि राज्य में बीजेपी की सरकार है। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में बीजेपी को सिर्फ 33 सीटों पर जीत मिली। जबकि एनडीए को 36 सीटें मिली। वहीं इंडिया गठबंधन को 43 और सपा को 37 सीटों पर जीत मिली। ऐसे में बीजेपी में बगावत के सुर तेज हो चुके हैं। बीजेपी विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने वीडियो जारी कर कहा कि आज की स्थिति में अगर राज्य में चुनाव होते है तो बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी। सरकार बन सकती है अगर केंद्रीय नेतृत्व हस्तक्षेप करता है और बड़े निर्णय लेता है तो सरकार रिपीट हो सकती है।

बता दें कि यूपी में बीजेपी की हार के कारण ही पार्टी केंद्र में अपने दम पर सरकार नहीं बना पाई। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं लेकिन सहयोगियों के दम पर। ऐसे में पिछले 2 बार से पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली पार्टी इस बार 240 सीटों पर सिमट गई। बीजेपी की यूपी में हार क्या हुई अब उनके सहयोगी भी उसको आंख दिखाने लगे हैं। जानकारी के अनुसार सुभाषपा प्रमुख ओपी राजभर तो कह चुके हैं प्रदेश में सीएम योगी और पीएम मोदी का जलवा खत्म हो चुका है। वहीं निषाद प्रमुख संजय निषाद उपचुनाव में बीजेपी से 10 में से 2 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। अपना दल की अनुप्रिया पटेल भी ओबीसी आरक्षण को लेकर सीएम योगी को खरी खोटी सुना चुकी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव में मायावती के गठबंधन के सियासी मायने, यूपी में पतन क्यों? जो अब पड़ी चौटाला की जरूरत?

---विज्ञापन---

केंद्रीय नेतृत्व उठाए बड़े कदम

ऐसे में अब बीजेपी विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने ये दावा किया है कि पार्टी की सरकार प्रदेश में नहीं बनेगी इससे बीजेपी में खलबली मच गई है। रमेशचंद्र मिश्रा ने कहा कि एक -एक विधायक को चुनाव पर पूरा फोकस करना पड़ेगा। पार्टी के कार्यकर्ता को जी जान से चुनावों में जुटना होगा तभी प्रदेश में पार्टी की सरकार रिपीट हो सकती है। उन्होंने कहा कि मेरा केंद्रीय नेतृत्व से निवेदन है कि वे प्रदेश में संगठन के स्तर पर बड़े निर्णय ले ताकि प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की सरकार बन सके।

ये भी पढ़ेंः ‘शादीशुदा महिलाएं दूर…’ हर समय कुंवारी लड़कियों से घिरा रहता था सूरजपाल, जानें क्यों?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 13, 2024 11:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें