---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

60 साल की उम्र में ई-रिक्शा ड्राइवर बनी UP की बालेश, संघर्ष की कहानी पढ़कर करेंगे सैल्यूट

उम्र 60 साल, लेकिन जिंदगी की मजबूरियों ने महिला को ई-रिक्शा ड्राइवर बना दिया, जिसके दम पर उसने जहां 3 बच्चों की शादी करके उनका घर बसाया, वहीं अब पति की बीमारी का खर्चा भी उठा रही है। उत्तर प्रदेश के बागपत की बालेश की संघर्ष भरी कहानी सुनकर आप भी उन्हें सैल्यूट करेंगे। महिलाएं […]

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 11, 2023 11:11
Female E-Rickshaw Driver Success Story
Female E-Rickshaw Driver Success Story

उम्र 60 साल, लेकिन जिंदगी की मजबूरियों ने महिला को ई-रिक्शा ड्राइवर बना दिया, जिसके दम पर उसने जहां 3 बच्चों की शादी करके उनका घर बसाया, वहीं अब पति की बीमारी का खर्चा भी उठा रही है। उत्तर प्रदेश के बागपत की बालेश की संघर्ष भरी कहानी सुनकर आप भी उन्हें सैल्यूट करेंगे।

महिलाएं जब अपने पर आएं तो पहाड़ खोदकर भी रास्ता बना दें, ऐसा ही कुछ कर दिखाया 60 साल की बालेश ने। पति बेरोजगार थे, काम की तलाश करते-करते बीमारी का शिकार हो गए। आमदनी का कोई और जरिया नहीं था तो बालेश ने खुद ही घर से बाहर निकलकर जिम्मेदारियों को निभाने का फैसला लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Indian Railways की खास पेशकश, यात्रियों को अब सिर्फ 20 रुपये में मिलेगा भर पेट खाना; जानिए स्कीम

लोगों ने रोकना चाहा, पर वह मानी नहीं

बालेश खुद बताती हैं कि उन्होंने ई-रिक्शा चलाने की सोची। वाहन खरीदने के लिए बातचीत शुरू की तो लोगों ने कहा कि आप ई-रिक्शा चलाएंगी। मैंने जवाब दिया कि बच्चे मेरे, पति मेरा, अब उनकी जिम्मेदारी तो मुझे ही उठानी होगी। आज महिलाएं राष्ट्रपति बन सकती हैं तो मैं ई-रिक्शा नहीं चला सकती क्या?

---विज्ञापन---

बालेश के अनुसार, उन्होंने ई-रिक्शा खरीदा और चलाना शुरू किया। शुरुआत में कम सवारियां मिलती थीं, लेकिन अब लोग सहयोग करने लगे हैं। सड़क पर भी साथियों का काफी सहयोग मिलता है। ट्रैफिक और पुलिस कर्मियों का व्यवहार भी अच्छा रहता है। तीनों बच्चों की शादी कर चुकी हूं। अब पति-पत्नी का गुजारा अच्छे से चल रहा है।

First published on: Sep 11, 2023 08:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.