---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP में 33 IAS का ट्रांसफर; कौशल राज शर्मा बने CM सचिव, जानें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी?

यूपी में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। करीब 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। वाराणसी, बरेली, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गंजीपुर, झांसी, महोंबा समेत कई जिलों के जिलाधिकारी ट्रांसफर किए गए हैं।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 22, 2025 07:36
33 IAS officers transferred
33 IAS officers transferred

उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के 33 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के मंडलायुक्त आईएएस कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। वहीं, डीएम वाराणसी को अब वाराणसी मंडल (जिसमें वाराणसी, भदोही, जौनपुर और गाजीपुर जिले शामिल हैं) का मंडलायुक्त बनाया गया है। वाराणसी जिले का नया जिलाधिकारी आईएएस सत्येन्द्र कुमार को बनाया गया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने विशाल सिंह को नया सूचना निदेशक बनाया है।

11 जिलों के बदले गए जिलाधिकारी

वाराणसी, महोबा, भदोही, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, हापुड़, बरेली, गाजीपुर, कुशीनगर, झांसीऔर संतकबीर नगर सहित 11 जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं।

---विज्ञापन---

कौन हैं सत्येन्द्र कुमार?

2015 बैच के सत्येन्द्र कुमार आईएएस अफसर हैं। वह इससे पहले देवरिया- जौनपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे, बरेली में CDO, लखनऊ में बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट के स्पेशल सेक्रेटरी और महोबा, महाराजगंज और बाराबंकी के जिलाधिकारी रह चुके हैं। इसके बाद जनवरी 2025 से उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव के पद पर काम किया है।

---विज्ञापन---

अभिषेक पांडे बने हापुड़ के जिलाधिकारी

मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर संजय कुमार मीणा को उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण मेरठ, मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे को जिलाधिकारी हापुड़, संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ शाश्वत त्रिपुरारी को मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर बनाया गया है।

अविनाश सिंह बरेली के बनाए गए जिलाधिकारी

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बरेली रविंद्र कुमार को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट आजमगढ़, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह चहल आजमगढ़ को विशेष सचिव मुख्यमंत्री, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अंबेडकर नगर अविनाश सिंह को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बरेली बनाया गया है।

इन्हें भी दी गई बड़ी जिम्मेदारी

विशेष सचिव ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा अनुपम शुक्ला को जिलाधिकारी अंबेडकर नगर, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा, विकास अधिकारी प्रयागराज गौरव कुमार को नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ, संयुक्त मजिस्ट्रेट चंदौली हर्षिका सिंह को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज बनाया गया है।

ये भी पढें- भाजपा नेता के साथ दबंग ने की मारपीट, पुलिसवाले को भी नहीं छोड़ा; वीडियो आया सामने

First published on: Apr 22, 2025 07:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें