Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में प्रदेश पुलिस (UP Police) की ओर से एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रदेश पुलिस की डीजीपी डीएस चौहान (DGP DS Chauhan) ने अतीक अहमद के बेटे के समय पांच हत्यारोपियों के खिलाफ ढाई-ढाई लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड में संदिग्धों की पहचान असद अहमद (अतीक अहमद का बेटा), अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के रूप में हुई है।
डीजीपी मुख्यालय से लिया जा रहे है अपडेट
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस कार्रवाई पर डीजीपी मुख्यालय से भी नजर रखी जा रही है। जबकि डीजीपी खुद पुलिस की कार्रवाई पर लगातार अपडेट ले रहे हैं। एडीजी प्रशान कुमार ने कहा कि उमेश पाल पर हमले में संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः इलाहाबाद HC ने अतीक के बेटे की जमानत खारिज की, कहा- गवाहों और समाज को खतरा
एसटीएफ के अधिकारी प्रयागराज में जमे
एसटीएफ के दो वरिष्ठ अधिकारी हत्यारोपियों का पता लगाने के लिए प्रयागराज में डेरा डाले हुए हैं। अपराधियों के सहयोगियों की तलाश कर रहे हैं और उन लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं जो पूर्व में अतीक के सहयोगी थे। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि हत्या में शामिल शूटरों की गिरफ्तारी के लिए आठ टीमें लगाई गई हैं।
लखनऊ, सुल्तानपुर और नेपाल सीमा पर भेजी गई टीमें
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शूटरों की तलाश में टीमों को लखनऊ, सुल्तानपुर और नेपाल की सीमा से लगे जिलों में भेजा गया है। जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। बता दें कि इससे पहले प्रयागराज के पुलिस आयुक्त ने इस संदिग्धों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इस रकम को बढ़ाने के लिए डीजीपी मुख्यालय को पत्र लिखा गया था।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Edited By