Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal) में पुलिस की कार्रवाई के बाद बड़ा मामला सामने आया है। गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmad) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से गुहार लगाई है।
अपील में अपनी सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की जेल में शिफ्ट नहीं होना है। बता दें कि बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ (Ashraf) ने भी ऐसी ही अपील की है।
सुप्रीम कोर्ट में अतीक अहमद ने की अपील
समाचार ANI के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही हैं। इसी बीच अतीक अहमद ने अपनी सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अपील में कहा है कि वे गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट नहीं होना चाहते हैं।
यह भी पढ़ेंः बरेली जेल में बंद अतीक अहमद का भाई बोला- मुझे जान का खतरा, जेल से बाहर मत निकालना
Umesh Pal murder case | Atiq Ahmed moves Supreme Court seeking protection, doesn't want to be shifted to UP jail from Gujarat jail. pic.twitter.com/clUHn3ffs3
— ANI (@ANI) March 1, 2023
अतीक के भाई अशरफ ने भी कोर्ट में लगाई है गुहार
बता दें कि आपराधिक मामले में उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ ने भी कोर्ट से गुहार लगाई है। अपनी अपील में कहा है कि मुझे जान का खतरा है। मुझे किसी दूसरी जेल में शिफ्ट नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर उसे जेल से निकाला गया तो उनकी हत्या हो सकती है।
आज प्रयागराज में हुई है बुलडोजर कार्रवाई
उमेश पाल हत्याकांड के बाद बुधवार को प्रयागराज में अतीक के करीबी गुर्गे के घर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहां बुलडोजर लेकर पहुंचे। उसके घर को ढहाया गया है। जांच के दौरान गुर्गे के घर से हथियार भी बरामद किए गए हैं। प्रदेश पुलिस की कार्रवाई के बाद बड़े स्तर पर हलचल मची हुई है।