Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में गुरुवार को एक के बाद एक बड़े घटनाक्रम सामने आए। झांसी में अतीक के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम के एनकाउंट में ढेर होने के बाद उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम ट्विटर पर ट्रेंड करा है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बमबाज गुड्डू मुस्लिम राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार हो गया है। अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
लोकेशन मिलते ही टीम अजमेर रवाना
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में जुटी उत्तर प्रदेश एसटीएफ को गुरुवार को गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन राजस्थान के अजमेर में मिलने का दावा किया गया है। इसके बाद एसटीएफ की एक टीम को तत्काल अजमेर रवाना किया गया। रिपोर्ट में इतना तक कहा गया है कि राजस्थान पुलिस को इस कार्रवाई के बारे में भनक भी लग पाई थी।
एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ गुड्डू
झांसी में अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम की एनकाउंटर में ढेर होने के बाद सोशल मीडिया पर हैशटैग गुड्डू मुस्लिम ट्रेंड कर रहा था। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तो इतना तक कहा गया है कि पुलिस ने मेरठ जिले एक गांव में गुड्डू मुस्लिम की घेराबंदी कर ली है। कई प्लेटफॉर्म पर दावा किया गया है उसका भी एनकाउंटर होने वाला है। इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट सामने आई हैं कि गुड्डू मुस्लिम अजमेर से गिरफ्तार हो गया है।
झांसी में असद और गुलाम का एनकाउंटर
बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मध्य प्रदेश की सीमा के पास बबीना रोड पर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर किया गया है। दोनों उमेश पाल हत्याकांड में फरार थे और 5-5 लाख रुपये के इनामी बदमाश थे। इस घटना को कुछ ही घंटे हुए थे कि अजमेर से गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी की खबर सामने आ गई।