---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

होली के दिन पसरा मातम, जिंदा जले दो लोग; मुजफ्फरनगर में बड़ी घटना

मुजफ्फरनगर में होली के दिन बड़ा हादसा हुआ। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई, जिसमें दो लोग जिंदा जल गए और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 14, 2025 21:23

Muzaffarnagar News : धर्मेन्द्र कुमार : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में होली के दिन बड़ी दुर्घटना हुई है। इस भीषण दुर्घटना की वजह से त्योहार के दिन परिवार में मातम पसर गया है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दो लोग जिंदा जल गए, जबकि एक अन्य को बुरी तरह घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मुजफ्फरनगर में दो परिवारों के लिए होली का त्योहार मातम में बदल गया। थाना भोपा क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी तीन युवक पास के ही गांव में अपने मित्र के पास होली खेलने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में इनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसकी वजह से दो युवक कार में ही जिंदा जल गए, जबकि एक की हालत गंभीर है, जिसका इलाज चल रहा है।

---विज्ञापन---

होली मनाकर लौट रहे दो लोग जिंदा जले

रिपोर्ट के मुताबिक, थाना भोपा क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी राजू, मनपाल और संजीत पास के ही गांव में अपने दोस्त के घर होली खेलने के बाद कार से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में तुरंत आग लग गई। तीनों कार से बाहर निकल पाते, इससे पहले ही वे आग की चपेट में आ गए।

राहगीरों की मदद से बची एक की जान

रास्ते से गुजर रहे लोगों की मदद से एक शख्स की जान तो बच गई, लेकिन दो लोग जिंदा जल गए। लोगों ने अन्य दोनों को भी बचाने की कोशिश की थी, लेकिन आग इतनी भयानक हो चुकी थी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका। दोनों जलकर राख हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। हर कोई सन्न रह गया।

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता की हत्या के बाद संभल पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष, गुलफाम सिंह यादव की हत्या पर क्या बोले?

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, तो वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, गाड़ी में आग लगने की सूचना क्षेत्र में फैल गई, जिससे मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। युवकों की मौत पर गांव में मातम छा गया तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 14, 2025 08:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें