Tragic Death in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शादी का जश्न एक पल अंदर मातम में बदल गया। 22 अक्टूबर को जिस घर से लड़के की बारात निकली, उसी घर से 25 अक्टूबर को उसी लड़के की अर्थी निकली। 3 दिन पहले जिस परिवार में शादी का संगीत बज रहा था। वहां, आज मौत का मातम मनाया जा रहा है। ये नजारा है उन्नाव के सुंभारी खुर्द गांव के एक परिवार की। यहां परिवार के सबसे छोटे बेटे ने शादी के 3 दिन तीसरे दिन मौत को गले लगाया लिया। पति की मौत के बाद नई- नवेली दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक युवक की पहचान दीपू गौतम के रूप में हुई है।
शादी की खुशी मौत के मातम में बदल गई
पीड़ित परिवार ने बताया पुलिस को बताया कि उनके घर के सबसे छोटे लड़के दीपू गौतम की शादी 22 अक्टूबर को माखी थाना क्षेत्र के बलवंत खेड़ा गांव में रहने वाली एक लड़की के साथ हुई थी। 23 अक्टूबर को शादी के बाद दुल्हन दूल्हे के साथ घर आई थी। परिवार ने बताया कि दीपू अपनी से बहुत ही खुश था और हंसी खुशी के साथ शादी की सभी रस्मों को निभा रहा था। 24 अक्टूबर को दुल्हन के मायके वाले पगफेरा के लिए उसे विदा कराकर वापस ले गए। लेकिन 25 अक्टूबर को शादी की खुशी मौत के मातम में बदल गई। दीपू गौतम ने सुसाइड कर लिया। गांव के बाहर एक पेड़ से लड़का हुआ दीपू का शव मिला।
यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे खाना पिज्जा, जब देखेंगे नतीजा; जैसे ही ऑर्डर आया, देखकर चिल्लाने लगे बच्चे
शादी के तीसरे दिन युवक ने की आत्महत्या
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में परिवार ने बताया कि मृतक दीपू मानसिक रूप से बीमार था, और शायद इसी वजह से उसने आत्महत्या की है। शादी में दीपू की खुशी को देखने के बाद उसकी मौत की खबर पर परिवार सहित पूरे गांव के लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज
मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी पुरवा सुरेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के अनुसार, मृतक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी।