---विज्ञापन---

भूल जाएंगे खाना पिज्जा, जब देखेंगे नतीजा; जैसे ही ऑर्डर आया, देखकर चिल्लाने लगे बच्चे

Live Worm Crawling In Pizza: रेस्टोरेंट में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक परिवार को ऑडर किये हुए पिज्जा में जिंदा कीड़ा मिला।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 26, 2023 14:21
Share :

Live Worm Crawling In Pizza: अगर आप भी पिज्जा खाने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। अक्सर आपने होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट के खाने के समानों में कॉकरोच और बाकी तरह के किड़े निकलने की खबरें पढ़ी या सुनी होंगी। ऐसा ही एक ताजा मामला पंजाब के अमृतसर से सामने आया है। अमृतसर के एक फेमस रेस्टोरेंट में उस वक्त हंगामा मच गया जब, एक परिवार को ऑडर किये हुए पिज्जा में जिंदा कीड़ा मिला।

पिज्जा पर रेंगता मिला जिंदा किड़ा 

ये मामला 24 अक्टूबर यानी दशहरा वाले दिन है। दशहरा के मौके को सेलिब्रेट करने के लिए दिलजीत शर्मा अपने परिवार के साथ रेस्टोरेंट पहुंचे। यहां उन्होंने पिज्जा आर्डर किया गया। वेटर ने पिज्जा उनके टेबल पर रखा और चला गया। जब बच्चे पिज्जा खाने के लिए गए तो उन्होंने देखा कि पिज्जा पर जिंदा कीड़ा रेंग रहा है। बस फिर क्या था, दिलजीत शर्मा के परिवार ने पहले इसका वीडियो बनाया है। इसके बाद रेस्टोरेंट में हंगामा खड़ा कर दिया। परिवार ने रेस्टोरेंट के प्रबंधकों के साथ लड़ाई भी की।

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी के मंत्री के घर ED की रेड, घोटाले से कनेक्शन आया सामने, 8 ठिकानों को खंगाल रही एजेंसी

स्वस्थ्य विभाग ने लिया एक्शन

परिवार वालों ने रेस्टोरेंट और उसके प्रबंधकों के खिलाफ संबंधत विभाग में शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि, इस मामलों के लेकर रेस्टोरेंट प्रबंधकों ने परिवार वालों से माफी मांग ली है और साथ ही कहा कि वो आगे से ध्यान रखेंगे कि इस तरह की गलती दोबारा न हो। इस घटना की सूचना मिलते ही स्वस्थ्य विभाग एक्शन मोड में आ गया। स्वस्थ्य विभाग ने मौके पर पहुंच कर पूरे रेस्टोरेंट की जांच की। इसके बाद रेस्टोरेंट को नोटिस जारी कर दिया गया है।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Oct 26, 2023 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें