---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बेटा ही निकला पिता का कातिल, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मलिहाबाद एक शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में बेटे को गिरफ्तार किया है। घटना 8 सितंबर की बताई गई है परिवारवालों ने हत्या को लेकर मुकदमा दर्द कराया था जिसके बाद आरोपी बेटे समेत […]

Author Edited By : Swati Pandey Updated: Sep 17, 2023 14:15
Lucknow Murder Case, Lucknow local News,UP news in hindi

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मलिहाबाद एक शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में बेटे को गिरफ्तार किया है। घटना 8 सितंबर की बताई गई है परिवारवालों ने हत्या को लेकर मुकदमा दर्द कराया था जिसके बाद आरोपी बेटे समेत 4 लोगो को गिरफ्तार किया गया हैं।

जानकारी के मुताबिक मलिहाबाद कोतवाली में वाजिद नगर थाना क्षेत्र में 8 सितंबर को सोहनलाल नाम के शख्स की हत्या की गई थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर कसमंडी नहर पटरी को पास से सोहन लाल के बेटे विमल यादव और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया। विमल के साथियों की पहचान अरुण रावत, पुत्र इंद्रजीत, अरुण रावत पुत्र राम स्वरूप और सुमित गौतम के रूप में हुई है।

---विज्ञापन---

जमीन के एग्रीमेंट को लेकर हुआ था विवाद

विमल यादव ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हम दो भाई हैं और दोनों भाई अपने परिवार के साथ अलग अलग मकान में रहते हैं। मेरे पिता सोहन लाल छोटे भाई पवन यादव के पास रहते थे। आर्थिक समस्या की वजह से मुझे रुपये की आवश्यक्ता थी। जिसकी वजह से करीब 10 दिन पूर्व अपना धर्म कांटा बनवाने के लिए मैने पिता से उनके नाम जमीन को अपने नाम एग्रीमेंट करने के लिए कहा था। परंतु पिता ने जमीन एग्रीमेंट करने से मना कर दिया। मेरे बहुत समझाने पर भी उन्होने जमीन की एग्रीमेंट नहीं किया। जिसके बाद पिता से काफी झगड़ा भी हुआ।

गला घोटकर पिता को मारा

हमेशा की तरह बीती 6 व 7 सितंबर की रात पिता खाना खाकर सोने के लिए गए, तब विमल ने पिता से रस्सा मांगने के बहाने कमरे में घुसा और मौका मिलते ही अपने तीन साथियों के साथ अहाते पर पहुंच कर अपने पिता के गले में पडे़ गमछे से घोट दिया। और दोबारा उनके शव को तख्त पर लिटाकर वहां से चले गए।विमल सहित चारों युवक फरार होने की फिराक में थे। पुलिस को मुखाबिर से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर चारों आरोपियों को मधवापुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 17, 2023 02:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.