उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से एक बेहद दिलचस्प और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आमतौर पर हम बैंकों के कर्जदारों की सूची पढ़ते हैं, लेकिन यहां एक बुजुर्ग चायवाले ने चाय पीकर उधारी न चुकाने वालों की सार्वजनिक रूप से पोल खोल दी है। इस अनोखे कदम के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला अंबेडकरनगर जिले की आलापुर तहसील के बिड़हर खास गांव का है, जहां राम चंदर नामक बुजुर्ग चाय की दुकान चलाते हैं। उनके अनुसार, कई ग्राहक आए, चाय पी, मगर उधारी चुकाने की जगह उन्हें धमकाने लगे।
कुछ ग्राहकों पर ₹1,000 से लेकर ₹10,000 तक की उधारी थी, जिसे चुकाने से वे लगातार बच रहे थे। कई बार पैसे मांगने पर उल्टा बुजुर्ग दुकानदार को ही धमकाया गया।
बुजुर्ग ने अपनाई अनोखी तरकीब
थक-हारकर राम चंदर ने अपनी दुकान के बाहर एक बड़ा बोर्ड लगवाया, जिसमें उन सभी ग्राहकों के नाम और उधारी की रकम साफ-साफ लिख दी गई। साथ ही बोर्ड पर यह भी लिखा गया है कि ये लोग पैसे मांगने पर धमकी देते हैं और आम जनता से सहयोग की अपील भी की गई है।
सामाजिक शर्मिंदगी से घिरे कर्जदार
अब यह बोर्ड चाय की दुकान पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की नजरों में आ रहा है, जिससे बकायेदारों को भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। यह रणनीति इतनी चर्चित हो गई है कि अब क्षेत्र में इस बोर्ड की चर्चा हर गली-मोहल्ले में हो रही है।
पैसे मिलेंगे या नहीं!
फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि नाम उजागर होने के बाद क्या बकायेदार पैसे लौटाते हैं या नहीं। लेकिन बुजुर्ग दुकानदार की यह तरकीब उन लोगों के लिए शर्मिंदगी की वजह बन ई है, जो उधार लेकर दबंगई कर रहे थे।