---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

चाय विक्रेता ने बैनर के नीचे लिखे बकायेदारों के नाम, चर्चा में आया अनोखा तरीका

अंबेडकरनगर के बिड़हर खास में एक बुजुर्ग चायवाले ने चाय पीकर उधारी न चुकाने वाले ग्राहकों के नाम दुकान के बाहर बोर्ड पर लिखवा दिए। ये अनोखा तरीका चर्चा में है। पढ़ें अंबेडकरनगर से अनन्त कुशवाहा की रिपोर्ट

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 19, 2025 13:47

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से एक बेहद दिलचस्प और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आमतौर पर हम बैंकों के कर्जदारों की सूची पढ़ते हैं, लेकिन यहां एक बुजुर्ग चायवाले ने चाय पीकर उधारी न चुकाने वालों की सार्वजनिक रूप से पोल खोल दी है। इस अनोखे कदम के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई है।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला अंबेडकरनगर जिले की आलापुर तहसील के बिड़हर खास गांव का है, जहां राम चंदर नामक बुजुर्ग चाय की दुकान चलाते हैं। उनके अनुसार, कई ग्राहक आए, चाय पी, मगर उधारी चुकाने की जगह उन्हें धमकाने लगे।

---विज्ञापन---

कुछ ग्राहकों पर ₹1,000 से लेकर ₹10,000 तक की उधारी थी, जिसे चुकाने से वे लगातार बच रहे थे। कई बार पैसे मांगने पर उल्टा बुजुर्ग दुकानदार को ही धमकाया गया।

बुजुर्ग ने अपनाई अनोखी तरकीब

थक-हारकर राम चंदर ने अपनी दुकान के बाहर एक बड़ा बोर्ड लगवाया, जिसमें उन सभी ग्राहकों के नाम और उधारी की रकम साफ-साफ लिख दी गई। साथ ही बोर्ड पर यह भी लिखा गया है कि ये लोग पैसे मांगने पर धमकी देते हैं और आम जनता से सहयोग की अपील भी की गई है।

---विज्ञापन---

सामाजिक शर्मिंदगी से घिरे कर्जदार

अब यह बोर्ड चाय की दुकान पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की नजरों में आ रहा है, जिससे बकायेदारों को भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। यह रणनीति इतनी चर्चित हो गई है कि अब क्षेत्र में इस बोर्ड की चर्चा हर गली-मोहल्ले में हो रही है।

पैसे मिलेंगे या नहीं!

फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि नाम उजागर होने के बाद क्या बकायेदार पैसे लौटाते हैं या नहीं। लेकिन बुजुर्ग दुकानदार की यह तरकीब उन लोगों के लिए शर्मिंदगी की वजह बन ई है, जो उधार लेकर दबंगई कर रहे थे।

First published on: May 19, 2025 01:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें