---विज्ञापन---

सनी लियोनी और टाइगर श्राफ का लखनऊ में लाइव कॉन्सर्ट, करोड़ों रुपये में बिके टिकट, अचानक हुआ ऐसा कि आयोजक हो गए फरार

Uttar Pradesh News in Hindi: लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में होने वाला लाइव कॉन्सर्ट रद्द हो गया है। इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड स्टार टाइगर श्राफ (Tiger Shroff), सनी लियोनी (Sunny Leone), मौनी राय और गायक गुरु रंधावा (Guru Randhawa) जैसे कलाकार प्रस्तुति देने वाले थे, […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 20, 2022 19:40
Share :

Uttar Pradesh News in Hindi: लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में होने वाला लाइव कॉन्सर्ट रद्द हो गया है। इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड स्टार टाइगर श्राफ (Tiger Shroff), सनी लियोनी (Sunny Leone), मौनी राय और गायक गुरु रंधावा (Guru Randhawa) जैसे कलाकार प्रस्तुति देने वाले थे, लेकिन आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद वह फरार हैं। इकाना स्टेडियम की ओर से कार्यक्रम रद करने की पुष्टि भी कर दी गई है।

1.50 करोड़ रुपये में बुक हुआ था स्टेडियम

जानकारी के मुताबिक आयोजक विराज अरविंद त्रिवेदी की ओर से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 20 नवंबर यानी रविवार को एक लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही आयोजक फरार हो गए। कार्यक्रम को लेकर मोबाइल एप से लेकर अन्य माध्यमों से करोड़ों रुपये कीमत के शो के टिकट बेचे गए थे। वहीं 1.50 करोड़ रुपये में स्टेडियम को बुक किया गया था। तय समय के मुताबिक आज यानी रविवार को शो होना था।

---विज्ञापन---

हाउस कीपिंक कंपनी के मालिक ने दर्ज कराया मुकदमा

वहीं लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शो के आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक हाउस कीपिंग कंपनी के मालिक रणदीप भाटिया का आरोप है कि विराज अरविंद त्रिवेदी ने उसकी पत्नी श्वेता, समेत कुछ रिश्तेदारों और सुविधा फाउंडेशन के डायरेक्टर समीर शर्मा के साथ 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा है कि दर्ज हुए मुकदमे में इकाना स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम का जिक्र नहीं है। हालांकि इसके अलावा और भी कई आरोप लगाए गए हैं।

---विज्ञापन---

स्टेडियम में जमा कराया 10 लाख रुपये एडवांस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराज अरविंद ने शो के लिए इकाना स्टेडियम को 1.50 करोड़ रुपये में बुक किया था। इसके लिए करीब 10 लाख रुपये एडवांस भी दिया था। सोशल मीडिया पर इसका प्रचार किया। कार्यक्रम को लेकर अखबारों में भी बड़े-बड़े विज्ञापन दिए गए, जिसके बाद इकाना स्टेडियम प्रबंधन की ओर से आपत्ति जताई गई थी। कहां था कि पूरा पैसा जमा करने और सभी संबंधित विभागों से एनओसी मिलने के बाद ही विज्ञापनों में स्टेडियम का नाम प्रकाशित किया जाए।

आयोजक के घर पर लटका मिला ताला

सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो उनके भी होश उड़ गए। लखनऊ के सेलेब्रिटी गार्डन स्थित विराज के किराए के फ्लैट में भी ताला लगा हुआ है। आसपास के लोगों ने बताया कि यहां करीब दो-तीन दिन से ताला लगा हुआ है।

लखनऊ के डीसीपी दक्षिण राहुल राज ने बताया कि हालांकि अभी तक शो के टिकट खरीदने वालों में से किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं एडीसीपी मनीषा सिंह ने बताया कि रणदीप ने मुकदमे में लिखाया है कि आयोजकों ने स्टेडियम के लिए भी पूरा पैसा जमा नहीं किया है। सभी लोग फरार हैं। रणदीप ने कार के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 20, 2022 07:40 PM
संबंधित खबरें