---विज्ञापन---

Mathura: टीचर के जाने पर बिलख-बिलख कर रोए बच्चे, बोले- मैडम अच्छा पढ़ाती हैं, निलंबन वापस लें

Female Teacher Suspension Matter स्कूल इंचार्ज कुसुम लता गौतम स्कूल पर बच्चो से मिलकर जाने लगी तो बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं स्कूल के गेट पर टीचर को घेर कर उससे लिपट लिपट कर रोने लगे।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 18, 2023 11:17
Share :

लाल कृष्ण(मथुरा)

Female Teacher Suspension Matter: छात्रों का अपने शिक्षक से कितना लगाव होता है, इसकी एक बानगी उत्तर प्रदेश मथुरा के एक स्कूल में देखने को मिली। जहां एक शिक्षक के किसी कारणवश निलंबित होने पर छात्रों के साथ- साथ परिजन भी रोने लगे।

शायद आपने ऐसा पहले कभी सुना या देखा हो, कि किसी सरकारी स्कूल की अध्यापक के लिए स्कूल में पढ़ने वाले छात्र बिलख- बिलख कर रोते हुए, अपनी टीचर को निलंबित किए जाने का विरोध करते हो। जब बात इतने से भी नही बनी तो छात्रों ने अपनी टीचर को विद्यालय में वापस बुलाने की मांग करते हुए डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया।

हर कोई भावुक हो गया

मामला मथुरा के फरह इलाके का है, जहां छात्रों का सरकारी टीचर के प्रति प्यार देखकर हर कोई भावुक हो गया। टीचर का  वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार वीडियों रहीमपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय इंचार्ज कुसुम लता गौतम का है, जिनकों विभाग द्वारा किसी कारणवश निलंबित कर दिया गया। जब बच्चो को इसकी जानकारी हुई की उनकी सबसे प्यारी और उन्हें मेहनत से ज्ञान और शिक्षित करने बाली उनकी पसंदीदा अध्यापिका को विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया , तो सभी छात्र बिलख-बिलख कर रोने लगे।

 डीएम ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

जब स्कूल इंचार्ज कुसुम लता गौतम स्कूल पर बच्चो से मिलकर जाने लगी तो बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं स्कूल के गेट पर टीचर को घेर कर उससे लिपट लिपट कर रोने लगे। छात्रों का अपने प्रति लगाव देखकर भावुक महिला टीचर भी रोने लगी। टीचर के निलंबन से गुस्सायें छात्रों और उनके परिजनों ने मथुरा डीएम ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

साजिश के तहत किया गया निलंबित

अभिभावकों का आरोप हैं, कि स्कूल की अन्य टीचर सिर्फ टाइम पास करती है। वे सही से पढ़ाती भी नहीं है। छात्रों ने बताया कि  टीचर कुसुम लता विद्यालय की इंचार्ज होने की वजह से अन्य टीचरों से बच्चों को पढ़ाने के लिए कहती थी। इस वजह विद्यालय के अन्य टीचर ने आपस में मिलकर साजिश के तहत स्कूल इंचार्ज को निलंबित करवा दिया है।

टीचर को वापस लाने की मांग

छात्रों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखकर वापस बुलाने की मांग की है।  वहीं बच्चो ने कहा है, कि या तो स्कूल इंचार्ज वापस आयें नही तो बाकी की सभी टीचर भी बदली जाएं। तभी वो स्कूल जायेंगे अन्यथा वो स्कूल नही जायेंगे।

HISTORY

Written By

Swati Pandey

First published on: Oct 18, 2023 11:03 AM
संबंधित खबरें