student Firing on school teacher in kanpur: क्लास में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों की ओर से दबंगई और आराधिक घटनाओं से जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं। इन्हीं मामलों के बीच यूपी के कानपुर में स्कूली छात्रों ने दबंगई दिखाते हुए अपने टीचर को ही गोली मार दी। हालांकि, इस मामले में टीचर की तहरीर पर आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस टीम आरोपी छात्रों की तलाश में जुट गई है। इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रों ने क्लास के दौरान एक छात्रा के सामने हुई बेइज्जती का बदला लेने के लिए अपने टीचर पर फायरिंग की थी।
छात्रा से की थी छेड़छाड़, स्कूल पहुंचने पर क्लास में टीचर ने की थी पिटाई
पूरा मामला कानपुर के चौबेपुर स्थित भजन लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इंटर कॉलेज का है, जहां शिक्षक विकास तिवारी को मारने की तैयारी में जुटे छात्र ने कॉलेज से निकलने के बाद ही अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर टीचर को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र ने क्लास की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद भरी क्लास में टीचर ने आरोपी छात्र को डांटा, इस दौरान छात्र ने जब टीचर से बहस करी तो टीचर ने उसे डंडा मार दिया था।
पिटाई के बाद छात्र ने टीचर को दी थी देख लेने की धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक, क्लास में हुई पिटाई के बाद भी छात्र ने टीचर को घूरना बंद नहीं किया, जिसके बाद क्लास से जाते समय आरोपी छात्र ने शिक्षक को देख लेने की धमकी दी और उसके अगले दिन ही भाई के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना को लेकर जब आरोपी छात्र की क्लास के अन्य छात्रों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र काफी गुस्सैल स्वभाव का है। छोटी-छोटी बातों पर भी क्लास में मारपीट और गालीगलौज करने लगता है। छात्रों ने बताया कि घटना के दौरान टीचर ने आरोपी छात्र को डाटते हुए पैर पर डंडा मार दिया था और वापस सीट पर भेज दिया था।
छात्रा के सामने हुई थी बेइज्जती, स्कूल पहुंचते ही मार दी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, क्लास की छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत मिलने के बाद बीते गुरुवार के दिन आरोपी छात्र को क्लास में टीचर ने सभी के सामने डंडे से पीट दिया था। उस दौरान छात्रा के सामने ही बेइज्जती होने से वह नाराज हो गया और इसी का बदला लेने के लिए कॉलेज में ही पढ़ने वाले अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर टीचर को मारने का प्लान बना लिया। इस घटना के बाद अगले दिन शुक्रवार को मंधना से स्कूल पहुंचे शिक्षक जैसे ही स्कूल गेट पर पहुंचे, वैसे ही आरोपी छात्र ने उनपर फायरिंग कर दी। इस मामले को लेकर आरोपी छात्रों के परिवार के लोगों ने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार को दोनों छात्र अपनी साइकिल से स्कूल के लिए निकले थे। कॉलेज पहुंचने के दौरान उनके पास बाइक कहां से आई, पुलिस टीम इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के पिता किसान हैं। इतना ही नहीं, आरोपी छात्र के पिता पर भी मारपीट व झगड़े के दो मामले दर्ज हैं। आरोपी चाचा पर भी कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस का दावा- जल्द होगी गिरफ्तारी
इस मामले को लेकर कानपुर के सीपी डॉ. आरके स्वर्णकार ने बताया कि आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। साथ ही आरोपी छात्रों के पास इस घटना को अंजाम देने के लिए तमंचा कहां से आया, इसका भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर जांच तेज कर दी गई है। लिहाजा, जल्द ही आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की जाएगी।