Zia Urrahman Burke Electricity Bill: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के समय हुए बवाल के बाद चर्चा में आए सपा सांसद जिया उर्ररहमान बर्क को लेकर एक और खुलासा हुआ है। यह खुलासा बिजली बिल से जुड़ा है। दरअसल बिजली विभाग ने मंगलवार को उनके घर लगे बिजली के मीटर बदल दिए। बिजली चोरी के आरोपों पर सांसद ने कहा मैं सारे बिजली के बिल जमा करता हूं। अगर मेरे खिलाफ कार्रवाई होगी तो मैं इसका जवाब दूंगा। बता दें उनके घर के बिजली का बिल बीपीएल परिवारों के बिल से कम आता है। वहीं बर्क के दादा के घर का बिल भी उनके घर से ज्यादा आया है।
बिजली विभाग के कर्मचारियों की मानें तो सांसद के घर के बिजली का बिल 3 हजार 638 रुपये आया है। हालांकि उनका मीटर शून्य दिखा रहा है, अब सवाल है कि बिजली का इस्तेमाल हुआ तो मीटर शून्य कैसे है? सपा सांसद बर्क के घर 3 मीटर हैं। 1 मीटर उनके दादा शफीकुर्ररहमान के नाम पर, 1 मीटर एसपी सांसद जियाउर्ररहमान के नाम पर और एक मीटर में एक समय पर शून्य यूनिट दिखा रहा है।
ये भी पढ़ेंः ‘संभल में नहीं मिला कोई मंदिर’, राम गोपाल वर्मा के बाद यूपी सपा अध्यक्ष के बयान पर क्यों हुआ विवाद?
4 मस्जिदों में अवैध कनेक्शन मिले
फिलहाल बिजली विभाग इसकी जांच में जुटा है। मंगलवार को जिया उर्ररहमान के घर लगे मीटर की जांच हुई। संभल सांसद के घर 2,3 और 4 किलोवाट के मीटर लगे थे। सांसद के घर मंगलवार को बिजली विभाग ने पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए गए। बता दें कि संभल में शनिवार से अवैध बिजली चोरी के खिलाफ प्रशासन एक्शन ले रहा है। बिजली विभाग और प्रशासन की टीमें खग्गू सराय, सरायतरीन और दीपा सराय इलाकों में छापेमारी कर चुका है। शनिवार को दीपा सराय में 4 मस्जिदों में अवैध कनेक्शन मिले थे। जिसमें 1 करोड़ 25 लाख की बिजली चोरी का खुलासा हुआ।
ये भी पढ़ेंः सपा सांसद बर्क के घर बिजली विभाग की रेड, पुलिस की मौजूदगी में उखाड़ डाले मीटर; जानें मामला