Ghaziabad: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) की ओर से जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। कानपुर के बाद शुक्रवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) में विधायक की एक संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
बता दें कि विधायक के खिलाफ गैंगस्टर के तहत हुई कार्रवाई के बाद यह कदम उठाया गया है। संपत्ति की कीमत करोड़ों में बताई गई है।
गाजियाबाद के बापूधाम में है सोलंकी का करोड़ों का प्लाट
जानकारी के मुताबिक कानपुर के विधायक इरफान सोलंकी का गाजियाबाद में एक आवासीय प्लॉट है। कानपुर पुलिस आज यानी शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंची। यहां सोलंकी के मधुबन बापूधाम स्थित 300 वर्ग मीटर के प्लॉट को जब्त करते हुए नोटिस चस्पा किया गया है।
यहां देखे कार्रवाई का वीडियो…
कानपुर की फीलगंज पुलिस पहुंची गाजियाबाद
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के फीलखाना थाना प्रभारी एसके सिंह ने इस दौरान मुनादी कराई। ऐलान किया कि राज्य सरकार के हित में इस संपत्ति को जब्त किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक इस प्लॉट की कीमत करीब 5 करोड़ बताई गई है। बताया गया है कि कानपुर से आई पुलिस टीम ने गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम में पहले अपनी आमद दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ेंः जेल में बंद SP विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कानपुर पुलिस…
यहां देखे कार्रवाई का वीडियो…
इस सप्ताह में विधायक के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई
इसके बाद गाजियाबाद पुलिस के साथ वह मधुबन बापूधाम आवासीय योजना पहुंची। यहां इरफान सोलंकी के आवासीय प्लॉट (300 वर्ग मीटर) नंबर C-35 की जब्तीकरण की कार्रवाई की। बता दें कि इसी सप्ताह में कानपुर पुलिस ने इरफान सोलंकी के तीन और साथियों का नाम भी उनके साथ शामिल किया है। रिपोर्ट में कहा गया था कि उनके खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।