जितेंद्र गुप्ता, सोनभद्र
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से दोस्ती जैसे रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दोस्त ने मामूली विवाद की वजह से अपने दूसरे दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या के बाद आरोपी दोस्त ने अपने गुनाह को छिपाने के लिए कुछ और दोस्तों को बुलाया। फिर आरोपी ने इन दोस्तों की मदद से शव को पास के एक जंगल में दफन कर दिया। लेकिन इतना सब करने के बाद भी आरोपी का सच सामने आ गया। पुलिस ने आरोपी दोस्त और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
आखिर क्यों ली दोस्त ने दोस्त की जान?
यह मामला ओबरा थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत के टोला पलसो का है। जानकारी के अनुसार, दो दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान दोनों की किसी बात पर बहस हो गई। इसके बाद देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद एक दोस्त ने कुल्हाड़ी और लाठी से दूसरे दोस्त को इतना पीटा कि वह मर गया। इसके बाद आरोपी दोस्त ने मामले को छुपाने के लिए अपने एक दूसरे दोस्त को बुलाया।
यह भी पढ़ें: भोपाल लव जिहाद मामले में बड़ा अपडेट; मकान मालिक तक पहुंची जांच की आंच, पुलिस ने किया ये खुलासा
दो दिन बाद सामने आई सच्चाई
इन दोनों ने मिलकर शव को पास के जंगल में दफना दिया। किसी तरह मामला दो दिन तक छिपा रहा। लेकिन उसके बाद सारी सच्चाई सामने आ गई। ग्रामीणों की सूचना पर प्रधान ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। आधी रात के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दो दिन पुराने शव को बाहर निकाला गया, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान संजय जायसवाल के रूप में हुई है, जो ओबरा के चोपन रोड का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।