Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक कूड़े के ढेर से इंसानी खोपड़ी का कंकाल और चार हड्डियां मिली हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन्हीं कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और डीएनए जांच के लिए भेजा है। साथ ही पुलिस आसपास के इलाके में छानबीन कर रही है। पुलिस को आशंका है कि मामला तंत्र-मंत्र का हो सकता है। जांच जारी है।
डीएनए जांच के लिए भेजी हड्डियां और खोपड़ी
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के एसीपी रवि कुमार ने बताया कि थाना नंदग्राम क्षेत्र में एक कचरे के ढेर के पास एक नर कंकाल (खोपड़ी) और चार हड्डियां मिली हैं। प्रारंभिक जांच में मामला जादू-टोना या तंत्र-मंत्र का प्रतीत होता है। नर कंकाल को डीएनए जांच के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Ghaziabad, Uttar Pradesh | It has been reported that a male skeleton and four bones were discovered near the garbage dump in Thana Nandgram. Prima face appears to be a case of witchcraft. The male skeleton has been sent for post-mortem and DNA testing. Action will be taken.… pic.twitter.com/oIToI8A8jG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 30, 2023
---विज्ञापन---
लोगों मे देखीं हड्डियां तो पुलिस को किया कॉल
बताया गया है कि थाना नंदग्राम क्षेत्र में घूकना मोड़ के पास एक बड़ा डंपिंग जोन है। यहां किसी शख्स ने इंसानी खोपड़ी और हड्डियां देखीं। इसके बाद 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन्हें अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है। उधर पुलिस फिलहाल आशंका जता रही है कि किसी कब्रिस्तान से इन्हें लाया गया है और तंत्र-मंत्र के बाद यहां फेंका गया है।