Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रविवार को यूपी सब इंस्पेक्टर भर्ती के नियुक्ति पत्र बांटे गए। इस दौरान हुए कार्यक्रम को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। वहीं पीएम मोदी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग की माध्यम से नव नियुक्त सब इंस्पेक्टर्स के साथ संवाद किया। पीएम ने कहा कि ये रोजगार मेला नौ हजार परिवारों के लिए खुसियों की सौगात है।
यूपी पुलिस और ज्यादा सशक्त होगीः पीएम मोदी
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह रोजगार मेला 9,055 परिवारों को खुशियों की सौगात देकर प्रदेश में सुरक्षा की भावना को और ज्यादा मजबूत कर रहा है। नई भर्तियों के साथ यूपी पुलिस ज्यादा सशक्त और बेहतरीन होगी। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जिन युवाओं को आज नियुक्ति पत्र मिला है उन्हें मेरी ओर से शुभकामनाएं।
For the last several months, employment fairs are being held in one or the other BJP-ruled state. These talented youth are helping to bring new ideas and efficiency in the government system: PM Modi through VC during distribution of appointment letters for the post of SI in UP pic.twitter.com/lzzBG6OdWa
— ANI (@ANI) February 26, 2023
---विज्ञापन---
सीएम योगी ने कार्यक्रम को किया संबोधित
इसके बाद पीएम ने कहा कि पिछले कई महीनों से किसी न किसी भाजपा शासित राज्य में रोजगार मेले लग रहे हैं। ये प्रतिभावान युवा सरकारी तंत्र में नए विचार और दक्षता लाने में कर रहे हैं मदद। वहीं सीएम योगी ने कहा कि आज अमृत काल में भारत ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की अध्यक्षता कर रहा है। देश-विदेश से आए लोग उत्तर प्रदेश पुलिस के व्यवहार की प्रशंसा कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि यूपी के युवाओं को आज नियुक्ति पत्र देकर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत बनाया है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा वीडियो संदेश के माध्यम से चयनित 9,055 उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों का मार्गदर्शन एवं #UPCM @myogiadityanath द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण@Uppolice @homeupgov https://t.co/dDp5JYg8vV
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 26, 2023
पहले महिलाएं घरों में कैद रहती थींः डिप्टी सीएम
कार्यक्रम के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले भर्तियों में सिर्फ खास जातियों की ही भर्ती की जाती थी, लेकिन आज भर्तियां दक्षता और योग्यता के आधार पर भर्तियां की जाती है। उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में महिलाएं घरों में कैद रहती थी। हमारी सरकार ने प्रदेश में एक सुरक्षा का माहौल खड़ा किया है।