यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है। मेरठ में एक अज्ञात लाश के केस से बचने के लिए पुलिसकर्मियों ने लाश को दूसरे थाना क्षेत्र में फेंक दिया। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया। एल ब्लाक चौकी प्रभारी जितेन्द्र, आरक्षी राजेश व होमगार्ड रोहताश को निलंबित कर दिया गया।
मेरठ में लोहियानगर थाना क्षेत्र में देर रात पहले दो पुलिसकर्मी बाइक से आए। तुरंत उनके पीछे एक ई-रिक्शा आया।
कुछ देर तक दोनों पुलिसकर्मी जगह ढूंढते रहे। जगह तय करने के बाद शव को ई-रिक्शा से उतारकर बंद दुकान के बाहर रख दिया। ई-रिक्शा वहां से चला गया। कुछ सेकंड बाद दोनों पुलिसकर्मी भी वहां से चले गए।
यह भी पढ़ें: लखनऊ के कई ठिकानों को बम से उड़ाने की धमकी, मॉल के बाथरूम में मिला पत्र, जांच में जुटी पुलिस
सीसीटीवी से खुली पोल
मेरठ के लोहिया नगर में रहने वाले रोहित कुमार की पीटीएस रोड पर स्टेशनरी की शॉप है। बताया गया कि वह शुक्रवार सुबह बजे अपनी दुकान पर पहुंचे तो शव पड़ा देखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में भिजवाया। बाद में रोहित ने अपने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो हैरान हो गए। सीसीटीवी फुटेज आते ही पूरे मामले से पर्दा उठ गया।
यह भी पढ़ें: यूपी में एनकाउंटर, गोली लगने के बाद पकड़ा गया एक बदमाश










