Ghaziabad: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में रोडरेज की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां के मसूरी थाना क्षेत्र में गाड़ी हटाने को लेकर एक सैन्य कर्मी ने कथित तौर पर एक शख्स की पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मसूरी थाना क्षेत्र का है विवाद
मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र का है। गाजियाबाद पुलिस की ओर से बताया गया है कि आरोपी की पहचान राम मोहन वाटिका, गोविंदपुरी निवासी लोकेश कुमार के रूप में हुई है। वह सैन्य कर्मी है। वर्तमान में महाराष्ट्र में तैनात है और छुट्टी पर गाजियाबाद आया हुआ है।
गाड़ी हटाने को लेकर शुरू हुई झड़प
मसूरी के एसीपी निमिष पटेल ने बताया कि करीब 10 बजे दीपक चौहान ने अपने भाई के घर के पास लोडर गाड़ी खड़ी कर दी थी। दीपक के बड़े भाई रामवीर एक शादी समारोह में गए हुए थे। आरोप है कि इसी दौरान सैन्य कर्मी अपने 3 साथियों के साथ वहां आया।
4 राउंड हवाई फायरिंग का भी आरोप
दीपक से वाहन को कहीं और ले जाने के लिए कहा। दीपक ने जब मना किया तो लोकेश ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। एसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है, सैन्यकर्मी ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से हवा में चार राउंड फायर भी किए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे गिरफ्तार किया गया है।
ईंट से कुचल कर युवक की हत्या की थी
बता दें कि कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद में इसी तरह की दर्दनाक घटना सामने आई थी। यहां लोनी रोड पर एक रेस्टोरेंट के सामने कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपियों ने एक युवक का सिर ईंट से कुचल दिया था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।