Seema Haidar: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीक से घुसी सीमा गुलाम हैदर (Seema Haidar) के मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में पुलिस ने सीमा हैदर के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले दो आरोपियों को बुलंदशहर जिले से हिरासत में लिया था। अब इन दोनों आरोपियों के बारे में भी कई राज सामने आ रहे हैं।
सीमा-सचिन शादी करने के लिए पहुंचे थे बुलंदशहर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के लिए नकली पहचान पत्र बनाए थे। आरोप है कि इन्हीं पहचान पत्रों के आधार पर सीमा और सचिन आगे की तैयारी कर रहे थे। बुलंदशहर से गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुष्पेंद्र मीणा और उसके भाई पवन के रूप में पहचान हुई है। पुलिस ने उनके पास से कुल 15 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों आरोपियों से पिछले तीन दिनों से पूछताछ चल रही थी। इस पूछताछ में एक बड़े फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का भी खुलासा हुआ है। बताया गया है कि सीमा और सचिन से पूछताछ के बाद बुलंदशहर जिले के इन दोनों लोगों का नाम सामने आया था। सीमा और सचिन शादी करने के लिए बुलंदशहर गए थे।
दस्तावेज और कंप्यूटर बरामद
सामने आया है कि पुष्पेंद्र और पवन बुलंदशहर के अहमदगढ़ में एक जन सेवा केंद्र चलाते थे, जहां कथित तौर पर अवैध गतिविधियां चल रही थीं। इसी केंद्र पर सचिन मीना और सीमा हैदर ने अपनी शादी के लिए जरूरी दस्तावेज बनाने की मांग की थी। पुलिस ने पुष्पेंद्र और पवन से पूछताछ के बाद जन सेवा केंद्र से कई उपकरण व दस्तावेज बरामद किए हैं।
ये है सीमा हैदर की कहानी
बता दें कि पाकिस्तान की महिला सीमा गुलाम हैदर और ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीणा ऑनलाइन पबजी खेलते थे। बताया गया है कि दोनों में इस दौरान प्यार हो गया और फिर सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से घुसी। सूचना मिलने पर पुलिस ने सीमा और सचिन को हिरासत में लिया था। दोनों से कई बार की पूछताछ हो चुकी है।